
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ।
Regional Industry Conclave 2024 in Jabalpur: प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने शनिवार को संस्कारधानी जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का गवाह बनने जा रही है। इसमें देश-विदेश के 3500 से अधिक निवेशक आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद निवेशकों से अलग- अलग सत्रों में वन-टू-वन बात होगी। निवेशक पसंदीदा क्षेत्र व स्थान चुनकर निवेश का प्रस्ताव देंगे।
उम्मीद है कि शाम तक प्रदेश को 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिलें। जबलपुर में आयोजित इस कान्क्लेव में प्रतिष्ठित बैद्यनाथ, आइटीसी, वॉल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ एवं दावत समूह के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान, इंडोनेशिया के औद्योगिक घराने भी शामिल होंगे।
मार्च माह में उज्जैन में हुई इन्वेस्टर्स समिट में 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव मिले थे, जबकि हाल ही में सरकार ने मुंबई में 450 से अधिक निवेशकों से चर्चा की थी, जिसमें मप्र को 75 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का भरोसा मिला है।
सम्मेलन में 300 से अधिक बायर-सेलर्स मीटिंग्स होंगी। निवेशकों को महाकौशल का अनुभव देने जबलपुर एक्सपो और रक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।
जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्र की निवेश संभावनाओं पर केंद्रित 5 क्षेत्रीय सत्र होंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्रसंस्करण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा एवं परिधान तथा पर्यटन शामिल है। उद्योग संघों, स्टार्ट-अप्स एवं रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ राउंड-टेबल चर्चा होगी।
औद्योगिक विकास में मप्र आने वाले समय में पहले स्थान पर होगा। प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव पहल कर रही है।
-डॉ. मोहन यादव, सीएम
Published on:
20 Jul 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
