
फ्री में होगी घर-मकान की रजिस्ट्री, पंजीयन शुल्क खत्म
भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले घोषित हुए बजट में सभी वर्ग को कुछ न कुछ खास मिला है, महिला, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए इस बजट में कोई न कोई प्रावधान किया गया है, इस बजट में घर मकान खरीदने वाले उन लोगों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है जो ईडब्ल्यूएस केटेगिरी के घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदते हैं, उनका पंजीयन शुल्क खत्म कर दिया गया है, हालांकि यह पहले भी बहुत कम था, लेकिन अब पूरी तरह हटा दिया गया है।
निजी बिल्डर द्वारा तैयार किए गए ईडब्ल्यूएस श्रेणी आवास की रजिस्ट्री फ्री करने से भोपाल में हर साल करीब 4000 लोगों के घर का सपना सस्ता हो जाएगा। अभी तक बिल्डर की तरफ से तैयार किए गए ईडब्ल्यूएस श्रेणी आवास की रजिस्ट्री कराने पर प्रॉपर्टी का पांच प्रतिशत स्टाम्प शुल्क क्रेता को चुकाना होता था। सरकारी एजेंसियों के ईडब्ल्यूएस पर ये चार्ज नहीं था। लेकिन नए बजट में ईडब्ल्यूएस श्रेणी संपत्ति की रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क शून्य करने से औसतन पचास हजार रुपए तक का लाभ मिल जाएगा। ईडब्ल्यूएस आवास 5 से 10 लाख तक में उपलब्ध कराए जाते हैं।
बिल्डरों को राहत, मॉडगेज पर भी कम हुई स्टांप ड्यूटी
बजट में विकास अनुज्ञा की ऐवज में कॉलोनाइजर द्वारा नियमानुसार नगर निगम के पास बंधक रखे जाने वाले भूखंडों पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी भी 0.5 से घटाकर 0.125 कर दी गई है। इससे भी कॉलोनाइजरों के लाखों रूपए बचेंगे।
Published on:
02 Mar 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
