
रिश्तेदार ने प्यार के जाल में फंसाकर 4 साल तक M.sc स्टूडेंट की लूटी आबरू
भोपाल. भोपाल में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का दूर का रिश्तेदार है जिसने प्यार के जाल में फंसाकर युवती से शादी का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती भोपाल में किराए के मकान में रहती है और M.sc की पढ़ाई कर रही है। बीते दिनों जब युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो शादी के वादे से मुकर गया और शादी करने से साफ इंकार कर युवती को छोड़कर चला गया। जिसके बाद युवती को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची।
रिश्तेदार से प्यार, कई बार बनी हवस का शिकार
मामला शहर के कोलार इलाके का है जहां 26 साल की युवती दिशा (बदला हुआ नाम) किराए का कमरा लेकर M.sc की पढ़ाई कर रही है। दिशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में रहने वाले महेश पटेल ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया है। दिशा ने बताया कि महेश उसका दूर का रिश्तेदार है। वो उसकी बुआ की जेठानी का लड़का है और इसीलिए उसकी पहचान थी। दोनों ने स्कूल में साथ में पढ़ाई की। इसके बाद वो प्राइवेट कॉलेज से एमएससी करने भोपाल आ गई तो महेश उससे भोपाल मिलने आने लगा। आरोपी महेश ने शादी का वादा करके पहली बार उससे उसके घर पर 2018 में संबंध बनाए थे और फिर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब बीते दिनों दिशा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसे छोड़कर भाग गया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
आरोपी महेश के शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता सीधे पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपी महेश फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।
Published on:
15 Nov 2022 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
