इमरजेंसी में रिजर्वेशन कराना होगा आसान, चार घंटे पहले तैयार होगा चार्ट
इमरजेंसी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे नई व्यवस्था करने जा रहा है। रेलवे ने तय किया है कि आगामी 30 अक्टूबर से ट्रेनों के चार्ट कम से कम 4 घंटे पहले तैयार हों।
indian railway, reservation, imergency ticket, travell in imergency, emergency quota, bhopal news, mp news
भोपाल। इमरजेंसी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे नई व्यवस्था करने जा रहा है। रेलवे ने तय किया है कि आगामी 30 अक्टूबर से ट्रेनों के चार्ट कम से कम 4 घंटे पहले तैयार हों। इससे उन यात्रियों को आसानी हो सकेगी, जिन्हें इमरजेंसी में यात्रा करना है। ऐसे यात्री संबंधित रेल मंडल के ऑफिस जाकर रिजर्वेशन ले सकेंगे।
फ़िलहाल ट्रेनों का चार्ट दो घंटे पहले तैयार होता है। इससे कई यात्रियों को इमरजेंसी कोटे से बर्थ लेने में दिक्कत आती है। जब तक वे संबंधित रेल मंडल के आफिस पहुंचते हैं, कोटे की सीटों की फीडिंग कंप्यूटर में हो चुकी होती है।