12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board 5th, 8th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं, 8वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे देखें परिणाम

12 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई पांचवी-आठवीं की परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा ने सिंगल क्लिक कर जारी किया

2 min read
Google source verification
board_result_2.png

भोपाल. मध्य प्रदेश में 12 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर पांचवी-आठवीं की परीक्षाएं करवाई गई थी आज उनका परीक्षा फल जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा ने सिंगल क्लिक कर रिजल्ट जारी किया है।

पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सिंगल क्लिक कर जारी करने के बाद प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शर्मा ने बताया कि 5वीं में 90.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं वही 8वीं की कुल परीक्षा परिणाम 82.35 प्रतिशत रहा है। 5वीं-8वीं दोनों परीक्षाओं में भी कन्या छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रदेश में इन परीक्षाओं के लिए 29 हजार 355 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 975 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जाची गई थी। रिजल्ट घोषित होने के दौरान राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस. साथ और मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ मौजूद थे।

प्रदेश में इस बार 5वीं, 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी, इनमें 15.82 लाख विद्यार्थियोंने परीक्षादी थी राज्य में 12 साल बाद शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान से हटकर करवाई गईं इन परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर कक्षोन्नति, पूरक परीक्षा और अनुत्तीर्ण किया जाएगा। यानी छात्र-छात्रा एक या अधिक विषयों में अहर्ताकारी अंक नहीं लाते हैं, तो उन्हें रोका (पूरक की पात्रता) जाएगा। संबंधित स्कूल एक महीने तैयारी करवाएंगे, फिर परीक्षा दिलाई जाएगी। उसमें भी नहीं निकलते हैं तो अनुत्तीर्ण मानकर कक्षा को रिपीट करना होगा।

12 वर्षों बाद कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप किया गया। कई तरह के नए प्रावधान किए गए। राज्य स्तर से प्रश्न-पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, दूसरे स्कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन तथा केंद्रीकृत तथा ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रिया अपनाई गई हैं। साथ ही आरटीई अधिनियम में किए गए संशेाधन के आधार पर वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर प्रावधान भी किए गए हैं।

समग्र आइडी डालकर देख सकते हैं रिजल्ट
प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं की परीक्षा में 8.26 लाख, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 7.56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। परीक्षा परिणाम आरएसके पोर्टल www.rskmp.in के रिजल्ट सेक्शन में अपना समग्र आइडी डालकर देख सकेंगे।