10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सही परवरिश बड़ी चुनौती, अब पैरेंटिंग कोच तक पहुंच रहे माता-पिता

MP News : बच्चों का पालन-पोषण बड़ी जिम्मेदारी है। हर माता-पिता चाहते हैं उनके बच्चे संस्कारवान हो। उनके व्यवहार में सभ्यता-संस्कृति और सौम्यता झलके। लेकिन अच्छा लालन-पालन कैसे हो, बच्चा जिद करे तो क्या करें…उनमें अच्छे गुणों का विकास कैसे करें।

2 min read
Google source verification

रितु सक्सेना

Parenting: बच्चों का पालन-पोषण(Child care) बड़ी जिम्मेदारी है। हर माता-पिता चाहते हैं उनके बच्चे संस्कारवान हो। उनके व्यवहार में सभ्यता-संस्कृति और सौम्यता झलके। लेकिन अच्छा लालन-पालन कैसे हो, बच्चा जिद करे तो क्या करें…उनमें अच्छे गुणों का विकास कैसे करें। पालन-पोषण के ऐसे कई गुण सीखने के लिए अब माता-पिता पैरेंटिंग कोच और पालन-पोषण आधारित किताबों की मदद ले रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग अब जागरूक हो रहे हैं। कोच से सलाह लेने वाले माता-पिता की संख्या 15-20 फीसदी तक बढ़ी है। वे सेमिनार और वर्कशॉप में शामिल होकर अच्छी लालन-पालन के गुण सीख रहे हैं।

ये भी पढें - मौत के बाद भी 6 साल का अयान्वित अबू धाबी में चार को दे गया नई जिंदगी

80-20 फॉर्मूला…

पैरेंटिंग(Parenting) कोच राजेंद्र सक्सेना की मानें तो अभी माता-पिता को बच्चों के पालन-पोषण से जुड़ी जो जानकारी मिल रही है, वह अनफिल्टर्ड है। वे बच्चे की समस्या नहीं समझ पा रहे। पालन-पोषण सीखने की लंबी प्रक्रिया है। बच्चों को सुधारने से पहले खुद सुधरने पर ध्यान देना होगा। 80-20 के फॉर्मूले को समझना होगा। यानी, जब बच्चों से बात करें तो 80 अनुपयोगी या गलत बातों को छोड़ दें। 20 उन बातों पर ध्यान दें जो आप बच्चे से करवाना चाहते हैं। उसे यह न कहें कि यह मत करो। क्या करना है, उस पर चर्चा जरूरी है।

किताबों से भी सीख रहे

पैरेंटिंग(Parenting) कोच और साइकोलॉजिस्ट डॉ. शिखा रस्तोगी का कहना है, देश में लोग बच्चों का पालन-पोषण सीख रहे हैं। यह संख्या बहुत कम है, लेकिन वे लालन-पालन पर आधारित किताबों की मदद जरूर ले रहे हैं। सही लालन-पालन के लिए बच्चे को वक्त दें। उसकी जरूरतें, मनोभावों को समझें, तभी आप सही पालन-पोषण(Child care) कर सकेंगे।

कोच तक पहुंच रहीं ऐसी समस्याएं

  • माता-पिता की बात नहीं मानता।
  • मोबाइल खूब देखता है।
  • पढऩे का मन नहीं है।
  • टीनएज बच्चा है, तो जवाब देता है।
  • बच्चा बहुत जिद करता है।

करें ये काम

  • बच्चों से तालमेल बिठाएं।
  • उनके साथ समय गुजारें।
  • सुबह उठते समय, स्कूल आते-जाते समय और रात में सोते समय 5-5 मिनट उनकी बातें सुनें।
  • बार-बार किसी चीज के लिए मना न करें। उन पर दबाव न बनाएं।
  • उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले शब्द कहें।