14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के बाद भी 6 साल का अयान्वित अबू धाबी में चार को दे गया नई जिंदगी

MP News : एक बार फिर इंदौर शहर ने अंगदान की मिसाल पेश की है। मौत के बाद बच्चे का दिल, लीवर और दोनों किडनी दान की गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
6 year-old Ayanvit gave new life to four people in Abu Dhabi

MP News : एक बार फिर इंदौर शहर ने अंगदान(Organ Donation) की मिसाल पेश की है। दरअसल शहर के विवेक छापरवाल पत्नी व दो बच्चों के साथ अबू धाबी में रह रहे हैं। वहां उनके छह साल के बेटे अयान्वित को हादसे के बाद 29 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बच्चे को चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया। ऐसे विकट समय में परिवार ने बच्चे के अंगदान का निर्णय लिया। इसके बाद प्रक्रिया पूरी की गई और अबू धाबी के शेख खलीफा हॉस्पिटल में ही अंगदान किया गया। अयान्वित के अंगों से चार लोगों को नया जीवन मिलेगा।

अबू धाबी सरकार ने उठाया खर्च

मूंदड़ा ने बताया कि 29 मार्च को परिवार दोस्त के घर गया था। वहां स्वीमिंग पूल में बच्चा गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। 4 अप्रेल को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। अबू धाबी में ऑर्गन डोनेशन के लिए सरकार की अनुमति मिली। अबू धाबी सरकार ने अयान्वित के इलाज से लेकर अबू धाबी से इंदौर तक एंबुलेंस से भेजने का पूरा खर्च उठाया है। अबू धाबी सरकार अयान्वित के माता-पिता का विशेष समान भी करेगी। अयान्वित के माता-पिता 24 अप्रेल को अबू धाबी पहुंचेंगे।

इंदौर में दाह संस्कार

9 अप्रेल को बच्चे का दिल, लीवर और दोनों किडनी दान की गईं। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि छापरवाल परिवार के सभी सदस्य इंदौर रहते हैं, इसलिए अयान्वित का दाह संस्कार यहां करने का निर्णय लिया गया। अयान्वित के माता-पिता और छोटा भाई 12 अप्रेल को इंदौर पहुंचे। 13 अप्रेल को तिलक नगर मोक्षधाम में दाह संस्कार हुआ। दो वर्षीय भाई अतुलित ने मुखाग्नि दी।