23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rkmp to Ndls: शताब्दी एक्सप्रेस अब बीना जंक्शन पर भी रुकेगी, आदेश जारी

रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का एक स्टापेज और बढ़ा...। अब बीना में भी रुकेगी यह ट्रेन...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 08, 2023

bina.png

आज-कल में जारी हो जाएगा नया शैड्यूल...।

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का एक स्टापेज और बढ़ गया है। यह ट्रेन अब बीना जंक्शन पर भी रुकेगी। इस प्रकार अब इस ट्रेन के कुल 10 स्टापेज हो जाएंगे। रेलवे ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। एक दो दिन में इसका समय भी निर्धारित हो जाएगा।

बीना जंक्शन देश के बड़े जंक्शन में से एक है, जहां से हर दिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। बीना में रिफाइनरी, जेपी पॉवर प्लांट व पावरग्रिड जैसे बड़े उपक्रम भी है, जहां पर बड़ी संख्या में काम करने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जो अभी अन्य ट्रेन से यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर टिकट के लिए परेशान होते नजर आते हैं, लेकिन स्टॉपेज के बाद अब वह सीधे टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। शहर सहित आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह स्टॉपेज अभी अस्थायी तौर पर छह माह के लिए दिया गया है, जिसमें पहले पांच महीने में टिकट बिक्री की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी और टिकट बिक्री की ग्रोथ देखेंगे। इसके बाद स्थायी स्टॉपेज मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया स्टॉपेज के लिए रेलवे की ओर से भी तैयारियां की जा रही है, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका प्रचार-प्रसार व टिकट काउंटर पर अलग से टिकट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।

यह है शेड्यूल





















































rkmp to ndls shatabdi expressTime
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन15.15
भोपाल रेलवे स्टेशन15.27
बीना जंक्शन--
ललितपुर17.29
लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी18.37
ग्वालियर रेलवे स्टेशन19.40
मुरैना रेलवे स्टेशन20.10
धौलपुर रेलवे स्टेशन20.45
आगरा कैंट21.20
मथुरा स्टेशन22.00
नई दिल्ली23.55

टिकट बिकेगी तो जारी रहेगा स्टापेज

रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस का रानी कमलापति, भोपाल, ललितपुर, झांसी, धौलपुर, आगरा, मथुरा व नई दिल्ली का स्टॉपेज पहले से दे रखा है। शहर के लोगों सहित जनप्रतिनिधि भी कई बार इस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग हर स्तर पर रख चुके थे, लेकिन स्टॉपेज नहीं दिया गया था। अब एक अप्रेल से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के चलने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज जंक्शन पर दिया गया है, जिसमें स्थायी स्टॉपेज का मुख्य आधार टिकट बिक्री की बढ़ोतरी को रखा गया है।