21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा देने जा रहे छात्र को नौसिखिए कार चालक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

बीटेक, तृतीय वर्ष के छात्र रोहित किरार को कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सडक़ किनारे पैदल चल रहा रोहित करीब तीन फीट उछलकर स्मार्ट सिटी के लिए तोड़े गए मकानों के मलबे पर जा गिरा

2 min read
Google source verification
road accident b tech iiit student death

,

भोपाल. डीआरएम ऑफिस में पदस्थ प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर आयुष माहेश्वरी ने मैनिट परिसर में संचालित आईआईआईटी के बीटेक, तृतीय वर्ष के छात्र रोहित किरार को कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सडक़ किनारे पैदल चल रहा रोहित करीब तीन फीट उछलकर स्मार्ट सिटी के लिए तोड़े गए मकानों के मलबे पर जा गिरा, जबकि यहां लगीं टीन से टकराकर कार रुक गई। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।


कार चालक ने छात्र को टक्कर मारने से पहले सडक़ किनारे ठेले पर मूर्ति बेच रहे दुकानदार को भी टक्कर मारी थी। भागने की हड़बडाहट में उसने छात्र को टक्कर मारी। यह हादसा मंगलवार सुबह टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुआ। सब इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि नीमखेड़ा, विदिशा निवासी रोहित किरार (22) मैनिट परिसर में संचालित आईआईआईटी का छात्र था। उसके पिता किसान हैं। बड़ा भाई राहुल प्राइवेट नौकरी करता है। रोहित विदिशा से भोपाल रोजाना ट्रेन से अप-डाउन करता था।

मंगलवार सुबह वह विदिशा से कॉलेज परीक्षा देने के लिए जा रहा था। सुबह करीब साढ़े 8 बजे रोहित प्लेटिनम प्लाजा के पास मिनी बस से उतर कर पैदल कॉलेज की ओर जा रहा था, तभी अपेक्स बैंक तिराहा से माता मंदिर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (एमपी-04-वी-1026) के चालक ने मूर्ति विक्रेता महादेव के ठेले को टक्कर मारी। इसके बाद उसने भागने के लिए कार की रफ्तार बढ़ा दी और आगे सडक़ किनारे चल रहे छात्र रोहित किरार को रौंद दिया। कार की टक्कर से महादेव को मामूली चोट आई, जबकि छात्र की पत्थरों पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

तडक़े निकला था कार सीखने के लिए,
हादसे के बाद लोगों से की झूमाझटकी

एसआई रमेश यादव ने बताया कि हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे लोहे की चादर से टकराकर रुक गई। उसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को पकडऩे का प्रयास किया तो वह झूमाझटकी पर उतारू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने नौसिखिए आरोपी कार चालक की पहचान जवाहर चौक निवासी आयुष माहेश्वरी के रूप में की है। वह डीआरएम ऑफिस में प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उसने पूछताछ में बताया कि वह हर्षवर्धन निवासी अपने दोस्त की कार सीखने के लिए लेकर आया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आयुष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हॉस्टल में शिफ्ट होने की थी प्लानिंग

रोहित हाल ही में आईआईटी छात्रों द्वारा किए गए आंदोलन में शामिल हुआ था। उसने दोस्तों से कहा था कि वह डेली अप-डाउन नहीं करना चाहता। हॉस्टल मिलने के बाद वह भोपाल शिफ्ट हो जाएगा। उसकी दिली इच्छा थी कि रोज-रोज की अप डाउन की समस्या खत्म हो जाए।

क्लास में 90% से ज्यादा अटेंडेंस

रोहित के दोस्त अंशुल शर्मा ने बताया कि वह पढऩे में होशियार था और शांत स्वभाव का होने के कारण वह अनावश्यक विवादों में नहीं पड़ता था। रोहित समय का पाबंद था और अपडाउन के बावजूद उसकी 90 फीसदी से अधिक अटेंडेंस होती थी।