
ब्रेकिंग: बस की चपेट में आकर मासूम की मौत, गुस्साई भीड़ ने फूंकी बस
भोपाल. आरिफ नगर क्षेत्र में एक पांच साल की बच्ची कुलशुम की स्कूल बस केे चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। गनीमत थी कि इस स्कूल बस में हादसे के दौरान कोई बच्चा नहीं था। गुस्साए लोगों ने आग बुझाने पहुंची दमकल को भी मौके तक नहीं पहुंचने दिया। नतीजतन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच वर्षीय कुलशुम पिता अनीस उर्फ गोलू घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान तेज गति से बस यहां से गुजरी और उसे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल से घर छोडऩे के बाद ड्राइवर घर आया था। घटना के बाद परिजन घायल कुलशुम को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की चपेट में आने के दौरान ही मासूम की मौत हो चुकी थी।
हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव
इस हादसे के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बस में आग लगाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। बस चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मां हुई बेसुध
हादसे में जान गंवाने वाली कुलशुम के परिजनों को विश्वास नहीं हुआ कि कुछ पल पहले जो बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, वो अब इस दुनिया में नहीं रही। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। रहवासियों का आरोप है कि बस चालक इस क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
Updated on:
02 Aug 2018 04:39 pm
Published on:
02 Aug 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
