29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसर से परवलिया तक 8 किमी की सडक़ के घटिया निर्माण की शिकायत

करोड़़ों की लागत से बनी सडक़ पर छह माह में ही पडऩे लगी दरारें

less than 1 minute read
Google source verification
news

आईसर से परवलिया तक 8 किमी की सडक़ के घटिया निर्माण की शिकायत

संत हिरदाराम नगर . संत नगर से सटे वार्ड क्रमांक-3 के आइसर से लेकर परवलिया तक लगभग आठ किलोमीटर की खस्ता हाल सडक़ को लेकर ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। आखिरकार ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए करीब 4 साल पहले सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। अब आलम यह है कि घटिया गुणवत्ता के कारण ठेकेदार द्वारा बनाई गई सडक़ सिर्फ छह माह में ही उखडऩे लगी।

गांवों में पक्की सडक़ ग्रामीणों के कई बार मांगो को लेकर मिलती है, लेकिन वह भी भष्ट्राचार की वजह से जल्दी ही दम तोड़ देती है। आइसर से लेकर परवलिया तक बनाई गई सडक़ के निर्माण के बाद ग्रामीणों को इसकी सुविधा मिल भी नहीं पायी और पहले ही सडक़ ने दम तोड़ दिया।

एक दर्जन गांव को मिलता फायदा
क्षेत्रीय पार्षद अशोक मारण की शिकायत के बाद ठेकेदार द्वारा पुन: सडक़ की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह सडक़ लगभग 5 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। जो परवलिया, शाहपूर, नीलबड़, सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करती है।

- खराब गुणवत्ता से सडक़ का निर्माण किया गया है। मैंने इसके लिए अधिकारियों को भी अवगत करया है। ठेकेदार द्वारा सडक़ की मरम्मत की जा रही है।
अशोक मारण, वार्ड-3 पार्षद