
Railway Recruitment : 45 की उम्र तक भी रेलवे दे रहा नौकरी, 10वीं पास के लिए बढ़िया सैलरी पाने का मौका
नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का बहतरीन मौका रेलवे की ओर से जारी किया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोकोमोटिव पायलट या असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु होने वाली है। इसके तहत मध्य प्रदेश समेत देशभर में असिस्टेंट लोकों पायलट के पद पर भर्ती होनी है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर शुरू हो जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भर दें। इस भर्ती प्रक्रिया की खास बात ये है कि इसमें 45 साल वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 द्वारा मध्य प्रदेश समेत देशभर में कुल 5696 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में अगर आप ने कम से कम कक्षा 10वीं पास करने के साथ साथ ITI किया हुआ है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। रेलवे के संबंधित पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सामने आए नोटिफिकेशन के तहत अपनी आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, परीक्षा केंद्र आदि जैसी जरूरी जानकारी पहले प्राप्त कर लें।
कौन कर सकता है आवेदन ?
रेलवे में भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / रखरखाव मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो / टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिकल (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेडों में सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
आरआरबी एएलपी के लिए क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी रेलवे में ड्राइवर बनना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही नीचे दिए गए उम्मीदवारों को आयु सीमा छूट भी रहेगी।
रेलवे में ऐसे मिलेगी ड्राइवर की नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा।
आवेदन फॉर्म भरने के लिएचुकाना होगा शुल्क
महिला / ईबीसी / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन के समय 500 रूपए शुल्क अदा करना होगा।
Published on:
19 Jan 2024 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
