3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 18669 करोड़ रुपए, 24662 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे अपग्रेड

MP Budget 2025: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश का बजट 2025-26 पेश किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि छात्राओं को साइकिलें, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना जैसी नारी शक्ति केंद्रित योजनाओं के लिए 26,797 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Mar 12, 2025

Rs 18669 crore for Ladli Laxmi Yojana and upgradation of 24662 Anganwadis centers announced in MP Budget 2025

MP Budget 2025: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश का बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें महिला सशक्तिकरण, बाल विकास और पोषण योजनाओं के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत इस साल 2.43 लाख बालिकाओं का पंजीकरण हुआ है, जबकि अब तक इस योजना में 12,932 करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है। वहीं, लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं की संख्या 1.27 करोड़ तक पहुंच गई है, जिसके लिए 18,669 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास पर विशेष ध्यान

बजट में मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत 14.64 लाख गंभीर कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार का दावा किया गया है, जिसमें 86% बच्चों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है। प्रदेश में 12,670 मिनी आंगनबाड़ियों को पूर्ण आंगनबाड़ी में बदला गया है। इसके अलावा, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण-2.0 योजना के तहत 24,662 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए 223 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी सेवाओं हेतु एकीकृत अधोसंरचना योजना के अंतर्गत उप-स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संयुक्त भवन बनाने की योजना शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़े- बजट भाषण के बीच अचानक विधानसभा पहुंच गए शिवराज सिंह चौहान, सीएम ने किया स्वागत

नए आंगनबाड़ी केंद्र

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत 20 जिलों में 217 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। 2025-26 में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। कुल मिलाकर, आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए 3,729 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता, छात्राओं को साइकिलें, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना जैसी नारी शक्ति केंद्रित योजनाओं के लिए 26,797 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।