27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ruk Jana Nahi 2018: 10वीं-12वीं में फेल हो गए है, तो पास होने का अभी एक और मौका है आपके पास जानिये कैसे?

10वीं-12वीं में फेल हो गए विद्यार्थियों के पास है अभी एक और मौका, जानिये इस सरकारी योजना के बारे में...

3 min read
Google source verification
govt. yogana for fail students

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से सोमवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें जहां कई विद्यार्थियों के अच्छे रिजल्ट आए, तो कुछ इस परीक्षा में फेल भी हो गए।

इन्हीं फेल बच्चों को देखते हुए राज्य सरकार ने इन छात्रों के लिए एक विशेष योजना ruk jana nahi yojana 2018 शुरू की है, जिससे इनका साल खराब होने से बच जाएगा।

इसलिए बनाई योजना...
दरअसल परीक्षा परिणामों के बाद बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्रों में खुशी की लहर है तो कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो परीक्षा परिणामों से उदास हैं।

ऐसे में मप्र बोर्ड की छात्र-छात्राओं के फेल होने के बाद पढ़ाई न रूके और ये उदासी में इनका रूख आत्महत्या करने जैसी घटनाओं की ओर मुड़ने से रोकने के साथ ही इस टेंशन व मेंटलप्रेशर से निकालने के लिए सरकार ने रूक जाना नहीं योजना ruk jana nahi yojana चला रखी है।

इसके तहत बोर्ड की परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थी राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित 'रूक जाना नहीं' के तहत बिना रूके परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार ने रुक जाना नहीं नाम से इस योजना की शुरुआत की थी जिसकी वजह से छात्र रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद ही फिर से परीक्षा दे सकते हैं। इस योजना में छात्रों को सिर्फ उन विषयों की परीक्षा देना होती है जिसमें वे फेल हुए हैं।

इस दिन से शुरू होगी रुक जाना नहीं की परीक्षा...
मप्र राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं औरएवं रुक जाना नहीं योजना की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आने वाली 9 जून से प्रारंभ होंगी।


10वीं कक्षा: जानकारी के अनुसार 9 जून से शुरू हो रही परीक्षाओं में राज्य ओपन की कक्षा 10वीं और रुक जाना नहीं की कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा।

12वीं कक्षा: वहीं राज्य ओपन की कक्षा 12वीं और रुक जाना नहीं की कक्षा 12वीं का समय दिन में 2 से 5 बजे तक रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी mp ruk jana nahi scheme राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है।

ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा ...
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में स्‍थापित अध्‍ययन केन्‍द्रों के माध्‍यम से रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन प्रवेश mp ruk jana nahi scheme की सुविधा प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा परिषद की योजनाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के लिए लगातार 9 अवसर प्रदान किए जाते हैं।

उत्‍तीर्ण विषयों का संकलन...
छात्र के उत्‍तीर्ण विषयों का संकलन तब तक किया जाता है जब तक कि वह पूरे 5 विषयों को परीक्षा पास नहीं कर लेता। छात्र को 5 विषयों की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद अंकसूची और प्रमाणपत्र दिए जाते हैं|

“रूक जाना नहीं' योजना के लिए शासन आदेश 14/03/2018 : ORDER

ऐसे समझें ये योजना...
मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 10वीं व 12वीं की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को दोबारा Exam. देने का मौका दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने रुक जाना नहीं योजना 2018-19 का आयोजन किया और इस योजना के तहत शिक्षा विभाग ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड ने रुक जाना नहीं परीक्षा की Date जारी की है।

एप्लीकेशन फॉर्म ऐसे करें डाउनलोड...
जो भी बच्चे 10th & 12th में पास नहीं हो पाए हैं वह दोबारा से एप्लीकेशन ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके उनको भर के दुबारा से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं। मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं बोर्ड के एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपनी कक्षा में एडमिशन लीजिए।

यदि आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें : MPSOS

ऐसे भरें फार्म...
- पेज खुलने पर आपको आप्लिकेशन फॉर्म के लिंक दिखेंगे।
- उस पर क्लिक कीजिये या नीचे दिए गए लिंक्स को भी चुन सकते हैं। लेकिन लेटेस्ट अपडेट के लिए सरकारी वेबसाइट को चेक करते रहें।