scriptRumor of Prahlad Patel becoming the mp bjp state president | प्रहलाद पटैल के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने की अफवाह! ट्वीट करते ही ​शुरु हो गया बधाइयों का सिलसिला | Patrika News

प्रहलाद पटैल के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने की अफवाह! ट्वीट करते ही ​शुरु हो गया बधाइयों का सिलसिला

locationभोपालPublished: May 27, 2023 11:02:13 am

Submitted by:

deepak deewan

बंद कमरों में शिवराज, वीडी और नरोत्तम में हुई गुफ्तगू, भाजपा में गहमागहमी, प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की अफवाह पर चले बधाई संदेश

prahalad_patel.png
प्रदेश अध्यक्ष बनने की अफवाह पर चले बधाई संदेश

भोपाल. एमपी बीजेपी में सबकुछ ठीकठाक नहीं है। पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई लगातार जारी है। स्थिति ये है कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चा चल पड़ी। और तो और उन्हें बधाइयां तक दी जाने लगीं। हालांकि खुद प्रहलाद पटेल ने इस बात को अफवाह बताते हुए इसका खंडन किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.