17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान ने 24 फरवरी को ठोका था दुनिया का पहला दोहरा शतक

2010 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था।

3 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Feb 24, 2016


ग्वालियर/भोपाल। भारत रत्न और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टेन रूप सिंह स्टेडियम में इतिहास रचा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 13 साल पुराने वनडे के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के सईद अनवर के नाम था। जिन्होनें 194 रन बनाए थे। सचिन इस मैच में 200 रन बनाकर नाबाद रहे। इस शतक के बाद प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देते हुए ग्वालियर में प्रस्तावित एक मॉडल 4-लेन सड़क को सचिन तेंदुलकर मार्ग कर दिया था।


ऐसे बढ़ा रोमांच
पारी के आखिरी लम्हों में रोमांच तेज हो गया। क्रीज की दूसरी तरफ धोनी थे। 190 का आंकड़ा पार करने के बाद सचिन को स्ट्राइक ही नही मिल रही थी। यहां तक कि 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही उन्होंने एक रन चुरा लिया। उस वक़्त सचिन 199 पर खेल रहे थे।


आज भी याद करते हैं ग्वालियरवासी
यूं तो इस शतक को 6 वर्ष पूरे हो गए है, लेकिन सचिन की यादें अभी भी ग्वालियर के लोगों के जहन में ताजा है। हो भी क्यों न। क्योंकि ऐसे रिकार्ड बनने में कई दशक लग जाते है। 24 फरवरी का वो दिन, कैप्टेन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर का एक हजार वर्ष पुराना ऐतिहासिक दुर्ग, स्टेडियम में मौजूद 22 हजार से ज्यादा दर्शक और टीवी पर सांसें रोककर खेल देख रहे करोड़ों देशवासी, ग्वालियर में उस क्षण के गवाह बने, जब मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के लांगवेल्ट की गेंद पर एक रन लिया, जैसे ही उनके बल्ले ने 200 का जादुई आंकड़ा छू लिया ये पारी इतिहास में एक नई इबारत लिख दी गई।


sachin tendulkar double century highlights

175 पर पहुंचते ही 200 के बारे में सोचने लगे थे सचिन
शतक बनाने के बाद सचिन ने कहा था कि ,175 रन के स्कोर पर पहुंचने के बाद वे 200 के आंकड़े के बारे में सोचने लगे थे। इस बात का उल्लेख सचिन ने अपनी बायोग्राफी में भी किया है। उन्होंने लिखा है कि दोहरा शतक बनाने के बाद मैं रात भर इसी के बारे में सोचता रहा और सो नहीं पाया। इस दिन सचिन की उपलब्धि के साथ ही ग्वालियर का नाम हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिख गया।

sachin tendulkar double century highlights

ये भारतीय भी लगा चुके हैं दोहरा शतक
-रोहित शर्मा ने दोहरा शतक बनाने का कारनामा दो बार किया है।
-पहले रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन औऱ बाद में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे।
-भारत के ही वीरेन्द्र सहवाग ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे।

sachin tendulkar double century highlights

इस महिला क्रिकेटर ने भी लगाया था दोहरा शतक
वैसे तो क्रिकेट में आंकड़ो को लेकर कई पेचीदगी दिखती है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था। सचिन तेंदुलकर से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा 13 साल पहले किया जा चुका था। बेलिंडा ने 1997 में भारत में खेले गए महिला विश्व कप में डेनमार्क के खिलाफ 229 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें

image