8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संत पुजारियों ने तालाब के किनारे किया हवन.. जानें कारण!

जल देवता की पूजा से की शुरुआत

2 min read
Google source verification
pooja

भोपाल। तालाब बचाने के लिए धार्मिक, सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं भागीदारी निभा रही हैं। मंगलवार को संत, पुजारियों ने शीतलदास की बगिया में तालाब बचाने हवन किया और आहुतियां डाली। जल देवता की पूजा अर्चना के साथ ही अच्छी बारिश की कामना की। मप्र पुजारी महासंघ और ब्रह्म ज्योतिष संस्थान की ओर से हवन पूजन का आयोजन किया गया। तालाब की रक्षा के लिए मंत्रोच्चार से हवन किया गया। पं. जगदीश शर्मा ने बताया कि तालाब की रक्षा करना सभी का दायित्व है, इसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए, ताकि हम इस धरोहर की रक्षा कर सकें। सभी सरोवर, नदिया सहित जल स्त्रोत पूजनीय है और इसकी रक्षा करना चाहिए। हवन में शहर के सिद्धेश्वर मंदिर में आंखों पर पट्टी बांधकर हठ योग कर रहे पुजारी महासंघ के अध्यक्ष पं. नरेंद्र दीक्षित भी पहुंचे, उन्होंने भी उपस्थित लोगों को तालाब की रक्षा का संकल्प दिलाया। इस मौके पर रूपनारायण शास्त्री, संतोष दुबे, रामनारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में पंडित उपस्थित थे।

सहकार भारती का महिला अधिवेशन खडग़पुर में

भोपाल। एक दिवसीय सहकार भारतीय अखिल भारतीय महिला बैठक का आयोजन मंगलवार को राज्य सहकारी बैंक ट्रेनिंग सेन्टर पीएंडटी चौराहा में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 16 एवं 17 जून को पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले द्वितीय अखिल भारतीय महिला अधिवेशन की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूपसे राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा काफ ी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों की सहकार भारती से जुड़ी प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सतीश मराठे राष्ट्रीय संरक्षक सहकार भारती, विष्णु वोबड़े राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सहकार भारती, संध्या ताई कुलकर्णी अखिल भारतीय महिला प्रमुख, धर्मवीर वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार भारती, रमाकांत भार्गव प्रशासक राज्य सहकारी बैंक, सुभाष जी माण्डगे अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन, विवेक चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती आदि ने रूपरेखा स्पष्ट की।