script

संविदा शिक्षक भर्ती: जानिये कब होंगी परीक्षा! और चयन का प्रोसेस

locationभोपालPublished: Feb 05, 2018 02:51:46 pm

अध्यापकों के संविलियन व अतिथि शिक्षकों के आरक्षण जैसे मुद्दों पर उलझी थी भर्ती…

samvida shikshak
भोपाल। संविदा शाला शिक्षक चयन को रोक दिए जाने की लगातार आ रही खबरों के बीच इसे लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार संविदा शाला शिक्षक samvida shikshak latest news चयन परीक्षा जून से जुलाई 2018 के मध्य में करा सकती है।
दरअसल सूत्रों के मुताबिक अतिथि शिक्षकों को लेकर फैसला होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शासन को 90 दिन में परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेज दिया था,लेकिन इस बीच अध्यापक संविलियन व अतिथि शिक्षकों को आरक्षण जैसे मुद्दों के चलते यह परीक्षा जो पूर्व में फरवरी 2018 में करवानी थी, लगातार आगे बढ़ती जा रही है।
वहीं लगातार संविदा शिक्षकों को लेकर आ रही खबरों के बीच सरकार फिर से इस मुद्दे पर संजिदा होती दिख रही है। माना जा रहा है कि यदि ऐसा हुआ तो अगले शैक्षणिक सत्र में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को करीब 40 हजार से अधिक शिक्षक मिल जाएंगे।
4 साल से नहीं हो रही परीक्षा:
संविदा शिक्षकों के लिए पूर्व में कई बार प्रयास किए गए लेकिन लंबे समय से यह परीक्षा नहीं हो सकी है। मध्य प्रदेश सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के पहले संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा samvida shikshak latest news in hindi कराने की घोषणा की थी तब से तैयारी चल रही है प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड लगातार 3 साल से संभावित परीक्षा कार्यक्रम घोषित करता रहा है।
अतिथि शिक्षकों को मिलेगा लाभ
संविदा शिक्षक चयन परीक्षा में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे इसके अलावा उन्हें अनुभव के अंक भी दिए जाएंगे जिन्हें जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटों के आरक्षण की घोषणा पहले ही मुख्यमंत्री कर चुके हैं।
यहां अटकी भर्ती:
वर्तमान में प्रदेश में शिक्षकों के साठ हजार से ज्यादा पद samvida shikshak job खाली है। इनमें से कैबिनेट ने 31658 पद भरने की मंजूरी दे दी, लेकिन कुछ समय पूर्व तक चयन परीक्षा में अतिथि शिक्षकों के लिए पद आरक्षित रखने को लेकर भर्ती अटकी हुई थी, कुछ माह पहले मध्य प्रदेश सरकार ने इसे दी मंजूरी दे दी है इसके बाद विभाग में भर्ती नियमों में संशोधन कर प्रस्ताव शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया।
जिसमें कहा गया है की 90 दिनों में संविदा शिक्षक चयन परीक्षा कराई जा सकती है, लेकिन इसी बीच अध्यापकों के संविलियन का मुद्दा आ गया और ये भर्तियां फिर अटक गईं। ऐसे में जो परीक्षा फरवरी 2018 में होनी थी, उसके अब तक आवेदन भी जारी नहीं हो सके।
12 लाख उम्‍मीदवार देंगे परीक्षा Samvida Shikshak Bharti :
लगातार हो रही देरी के बीच सरकार के पुन: परीक्षा कराए जाने के प्रयासों के बीच कुछ नया सामने आया है। जिसके चलते अब Madhya Pradesh के बाहर के उम्‍मीदवारों को निराशा हाथ लग सकती है और सिर्फ मध्‍यप्रदेश के उम्‍मीदवारों को ही मौका दिया जा सकता है।
दरअसल जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार अब यदि ये परीक्षा होती है तो मध्यप्रदेश के बाहर के केवल 25 वर्ष तक के ही उम्मीदवार ये परीक्षा दे सकेंगे, जबकि मप्र के उम्मीदवार बाकायदा 40 वर्ष तक की उम्र तक ये एग्जाम देने के लिए मान्य होंगे।
वहीं यह भी माना जा रहा है कि जैसा पटवारी परीक्षा में पदों से कहीं ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, ऐसे ही संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी पदों से कही ज्यादा यानि करीब 12 लाख तक उम्मीदवार ये परीक्षा देने आ सकते हैं। वहीं ये भी माना जा रहा है कि इस बार सबसे ज्‍यादा लगभग 5 लाख उम्मीदवार Candidate सविंदा शाला भर्ती परीक्षा वर्ग 3 में शामिल हो सकते है।
– वर्ग 3 के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता:
स्नातक Graduation 50 प्रतिशत के साथ उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक Samvida Shala Shikshak है, इसके साथ में बीएड व डीएड भी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवार को डीएड व बीड में छूट दी जा रही है।
– वर्ग 2 के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता:
स्नातक Graduation 50 प्रतिशत के साथ उत्‍तीर्ण होनी आवश्‍यक है, साथ में बीएड व डीएड भी अनिवार्य है । अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवार को D.Ed एवं B.Ed में छूट दी जा रही है।
– वर्ग 1 के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता:
स्नातक Graduation 50 प्रतिशत के साथ उत्‍तीर्ण होनी आवश्‍यक है । इसके अलावा बीएड एवं डीएड भी अनिवार्य है । अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवार को D.Ed एवं B.Ed में छूट दी जा रही है।
माना जा रहा है कि चुनाव साल में राज्य सरकार लगभग 35-45 हजार पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी जिसमें अतिथि शिक्षको को प्राथमिकता दी जाएगी School शिक्षा विभाग में भर्ती नियमों में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा और शासन ने इसे मंजूर करते हुए जून के आसपास चयन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
इस समय सामने आ रही खबरों के अनुसार संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा जून के आसपास की जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि इस बार संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आना तय है, क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा भी इस बारे में कई बार जिक्र किया जा चुका है।
वहीं शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी इस बारे में पूछने पर हर बार जल्द परीक्षा कराए जाने का आश्वासन देते आसानी से देख्रें जा सकते है। इन सभी स्थितियों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह भर्ती चुनाव से पहले आना तय है, वहीं संविदा भर्ती परीक्षा PEB ( प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ) के द्वारा ली जाएगी, और वह भी अपने को इन परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार बता चुका है। इसके लिए ऑनलाइन Form भरे जाएंगे।
संविदा शिक्षक भर्ती के लिए ये जानना जरूरी है:
मध्‍य प्रदेश शासन ने परीक्षा में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है ऐसे उम्‍मीदवार Samvida Shikshak Bhartiजिन्‍होंने अपना आधार अपडेड नहीं किया है वो जल्‍द ही अपना आधार अपडेट कर लें । अन्‍यथा उन्‍हे परीक्षा में परेशानी का सामना करना पढ सकता है।
Examination fee – आनाक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 500 रुपए।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति /अन्‍य पिछड़ा वर्ग एवं निशक्‍तजन अभ्‍यर्थियों के लिए 250 रुपए।
सीधी भर्ती बैकलॉग के लिए कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा।
जान लें ये खास बातें:
– Online application कियोस्‍क के माध्‍यम से भरने वाले आवेदक को MP online का पोर्टल शुल्‍क 70 रुपए अतिरिक्‍त देने होंगे।
– व्‍यापम ( Professional Examination Board ) परीक्षा को दो पाली में कराएगा।
– परीक्षा केंद्र (Examination center ) भोपाल, इंदौर, जबलपूर,उज्‍जैन आदि हों सकते हैं।
– अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवार को B.Ed and D.Ed में छूट दी जा सकती है। ऐसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्‍मीदवार जिंहोने D.Ed एवं B.Ed नहीं किया है वो भी Samvida Shikshak Bharti परीक्षा वर्ग 1 2 3 के फार्म भर सकेंगे।
– जबकि अन्‍य उम्‍मीदवारों के लिए D.Ed एवं B.Ed अनिवार्य कर दिया गया है ।
– लगभग 45 हजार पदों पर होगी संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती परीक्षा।
– संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3 की भर्ती परीक्षा Online कराई जानी है।
– लगभग 2 से तीन Month तक चल सकती है संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा।
– संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऐसे Candidate जिनकी पढ़ाई अभी चल Running रही है, वे इस भर्ती परीक्षा के पात्र नहीं होंगे। इसका मतलब ये है अन्‍य वर्ग के उम्‍मीदवार जो जिनका D.Ed एवं B.Ed की परीक्षा होनी बाकी है वो अपात्र माने जाएंगे। ऐसे में हजारों Candidate का सपना टूट सकता है जो अभी द्वितीय वर्ष की तैयारी कर रहे है। हाल ही में महिलाओं को सरकार की तरफ से नये साल पर विशेष आरक्षण दिया जा रहा है।
– संविदा भर्ती 100 दिन के अनुभव पर ही बोनस अंक देने की तैयारी कर रही है सरकार।
ऐसे मिलेंगे बोनस अंक:
मध्‍य प्रदेश सरकार अब दिन के हिसाब से बोनस अंक देने वाली है 100 से 1 वर्ष तक 5 अंक निर्धारित है। 200 से 2 वर्ष तक 10 अंक एवं उसके बाद के अतिथि शिक्षकों को 15 अंक दे सकती है।
विषयों (पर्यावरण अध्‍ययन) के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न:
MP Samvida Shikshak Bharti 2018 :-

प्रश्न – राष्‍ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्‍द्र कहा स्थित है

उत्तर – नागपुर में

प्र. – किस व्‍यक्ति ने सर्वप्रथम पारिस्थितकी तंत्र का प्रयोग किया
उ.– टान्‍सली ने 1935 में

प्र. – किस गैस को अम्‍लीय वर्षा के लिए उत्‍तरदायी माना जाता है

➤ Ans – कार्बनडाई आक्‍साईड एवं सल्‍फर डाई आक्‍साइड को

प्र. – किस वर्ष भारत मं नयी वन नीति घोषित की
➤ Ans – 1956 में

प्र. – सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्‍वी को कौन सा स्‍तर सुरक्षित रखता है

➤ Ans – ओजोन परत

प्र. – मृत जंतुओं पर जीवन निर्वाह करने वाले प्राणी कौ क्‍या कहा जाता है
➤ Ans – स्‍क्‍ैवेज्‍ट

प्र. – ओजोन गैस वायुमण्‍डल के किस भाग में पायी जाती है

➤ Ans – समताप मंडल में

प्र. – किस वर्ष अन्‍तराष्‍ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
➤ Ans – 1975 में

प्र. – हमारे वायुमण्‍डल में सबसे अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषण कौन सा है

➤ Ans – मिथेन

प्र. – कौन सी गैस बायोगैस से उत्‍पन्‍न होने वाली गैस है
➤ Ans – हीलियम गैस

प्र. – सीएनजी किस गैस का संक्षिप्‍त रूप है

➤ Ans – कम्‍पग्रस्‍ड नेयुरल गैस का

प्र. – कौन सा प्रदूषण विश्‍व उन्‍मयान का करण है
➤ Ans – वायु प्रदुषण

प्र. – पर्यावरण पर पहुचने से पहले ओजोन परत किन किरणो को अवशोषित करती है

➤ Ans – पराबैगनि किरणें।
प्र. – बायोडिजल किससे तैयार किया जात है
➤ Ans – जैट्रोफा से

प्र. – विश्‍व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है

➤ Ans – 16 सितम्‍बर को मनाया जाता है

प्र. – ध्‍वनि प्रदूषण किसमें मापा जाता है
➤ Ans – डेसीमल में

प्र. – जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है

➤ Ans – 22 मई को

प्र. – विश्‍व की सबसे बडी प्रवाल भित्‍ती ‘ग्रेट वैरियर रीफ‘ किस देश में है
➤ Ans – आस्‍ट्रेलिया में

प्र. – भारत का सर्वप्रथम राष्‍टीय उद्यान कौन सा है

➤ Ans – दूधवा राष्‍ट्रीय उद्यान

प्र. – पर्यावरण पुस्‍तक ” रेड डाटा बुक में किसकी सूची शामिल है
➤ Ans – विलुप्‍त प्रायजीवों की सूंची

प्र. – ओजोन परत के क्षयण का सर्वप्रथम पता लगाने का श्रेय किसका है

➤ Ans – फोरमैन का

प्र. – भरत मे सर्वाधिक मैग्रोव वनस्‍पतियॉ कहा पायी जाती है
➤ Ans – सुंदरवन में

प्र. – पर्यटन को बढावा देने के लिए भारत में जारी अभियान का क्‍या नाम है

➤ Ans – अतुल्‍य भारत

प्र. – किस पंचवर्षिय योजना में भारत मं पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया गया था
➤ Ans – चौथी पंचवर्षीय योजना में

प्र. – कौन सा देश सबसे ज्‍यादा ग्रीन हाउस गैस का उत्‍सर्जन करता है

➤ Ans – चीन चायना

प्र. – इंदिरा गांधी वन्‍य जीव अभ्‍यारण कहा स्थित है
➤ Ans – तमिलनाडु में

प्र. – भारत मं किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्‍ट राष्‍टीय योजना शुरू की गई

➤ Ans – 1973 में

प्र. – विश्‍न वन्‍य जीव कोष का मुख्‍यालय कहा है
➤ Ans – स्विटजरलैण्‍ड में

प्र. – किस वर्ष गंगा एक्‍शन प्‍लान फेज पारित किया गया

➤ Ans – 1996 में


प्र. – बायोडिजल किससे तैयार किया जात है

➤ Ans – जैट्रोफा से
प्र. – किस वर्ष गंगा एक्‍शन प्‍लान फेज पारित किया गया

➤ Ans – 1996 में

प्र. – विश्‍व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है

➤ Ans – 16 सितम्‍बर को मनाया जाता है
प्र. – भारत का सर्वप्रथम राष्‍टीय उद्यान कौन सा है

➤ Ans – दूधवा राष्‍ट्रीय उद्यान

प्र. – ध्‍वनि प्रदूषण किसमें मापा जाता है

➤ Ans – डेसीमल में

प्र. – जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है
➤ Ans – 22 मई को

प्र. – पर्यावरण पुस्‍तक ” रेड डाटा बुक में किसकी सूची शामिल है

➤ Ans – विलुप्‍त प्रायजीवों की सूंची

प्र. – विश्‍व की सबसे बडी प्रवाल भित्‍ती ‘ग्रेट वैरियर रीफ‘ किस देश में है
➤ Ans – आस्‍ट्रेलिया में

प्र. – ओजोन परत के क्षयण का सर्वप्रथम पता लगाने का श्रेय किसका है

➤ Ans – फोरमैन का

प्र. – विश्‍न वन्‍य जीव कोष का मुख्‍यालय कहा है
➤ Ans – स्विटजरलैण्‍ड में

प्र. – भरत मे सर्वाधिक मैग्रोव वनस्‍पतियॉ कहा पायी जाती है

➤ Ans – सुंदरवन में

प्र. – इंदिरा गांधी वन्‍य जीव अभ्‍यारण कहा स्थित है
➤ Ans – तमिलनाडु में

प्र. – पर्यटन को बढावा देने के लिए भारत में जारी अभियान का क्‍या नाम है

➤ Ans – अतुल्‍य भारत

प्र. – भारत मं किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्‍ट राष्‍टीय योजना शुरू की गई
➤ Ans – 1973 में

प्र. – किस पंचवर्षिय योजना में भारत मं पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया गया था

➤ Ans – चौथी पंचवर्षीय योजना में

प्र. – कौन सा देश सबसे ज्‍यादा ग्रीन हाउस गैस का उत्‍सर्जन करता है
➤ Ans – चीन चायना

प्र. – सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्‍वी को कौन सा स्‍तर सुरक्षित रखता है
➤ Ans – ओजोन परत

प्र. – किस व्‍यक्ति ने सर्वप्रथम पारिस्थितकी तंत्र का प्रयोग किया
➤ Ans – टान्‍सली ने 1935 में

प्र. – पर्यावरण पर पहुचने से पहले ओजोन परत किन किरणो को अवशोषित करती है

➤ Ans – पराबैगनि किरणें।

प्र. – राष्‍ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्‍द्र कहा स्थित है
➤ Ans – नागपूर में

प्र. – किस गैस को अम्‍लीय वर्षा के लिए उत्‍तरदायी माना जाता है

➤ Ans – कार्बनडाई आक्‍साईड एवं सल्‍फर डाई आक्‍साइड को

प्र. – किस वर्ष भारत मं नयी वन नीति घोषित की
➤ Ans – 1956 में

प्र. – कौन सी गैस बायोगैस से उत्‍पन्‍न होने वाली गैस है

➤ Ans – हीलियम गैस

प्र. – सीएनजी किस गैस का संक्षिप्‍त रूप है
➤ Ans – कम्‍पग्रस्‍ड नेयुरल गैस का

प्र. – मृत जंतुओं पर जीवन निर्वाह करने वाले प्राणी कौ क्‍या कहा जाता है

➤ Ans – स्‍क्‍ैवेज्‍ट

प्र. – ओजोन गैस वायुमण्‍डल के किस भाग में पायी जाती है
➤ Ans – समताप मंडल में

प्र. – कौन सा प्रदूषण विश्‍व उन्‍मयान का करण है

➤ Ans – वायु प्रदुषण

प्र. – किस वर्ष अन्‍तराष्‍ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
➤ Ans – 1975 में

प्र. – हमारे वायुमण्‍डल में सबसे अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषण कौन सा है

➤ Ans – मिथेन


प्र. – भारत का सर्वप्रथम राष्‍टीय उद्यान कौन सा है
➤ उत्तर– दूधवा राष्‍ट्रीय उद्यान

प्र. – पर्यावरण पुस्‍तक ” रेड डाटा बुक में किसकी सूची शामिल है

➤ उत्तर – विलुप्‍त प्रायजीवों की सूंची

प्र. – ओजोन परत के क्षयण का सर्वप्रथम पता लगाने का श्रेय किसका है
➤ उत्तर – फोरमैन का

प्र. – किस गैस को अम्‍लीय वर्षा के लिए उत्‍तरदायी माना जाता है

➤ उत्तर – कार्बनडाई आक्‍साईड एवं सल्‍फर डाई आक्‍साइड को।

ट्रेंडिंग वीडियो