
सांची दूध 4 रुपए तक महंगा, गोल्ड 25 व स्टेण्डर्ड 23 रु. में मिलेगा, देखें नए दाम
भोपाल। सांची दुग्ध संघ ने अपने उत्पादों पर 2 से लेकर 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। 3 जून से सांची दूध दो रुपए से लेकर 4 रुपए तक महंगा मिलेगा। नई दरें सोमवार से ही लागू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक भोपाल दुग्ध संघ ने मूल्यवृद्वि का प्रस्ताव महासंघ को भेजा था। प्रस्ताव को महासंघ ने स्वीकार कर लिया है।दूध के पैकेटों पर छपे पुराने रेट सोमवार की सुबह से नहीं माने जाएंगे।
3 जून से यह होगी विक्रय दर
सांची एफ़॰सी॰एम॰ गोल्ड 500 मि.ली.24 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया।
सांची स्टेण्डर्ड 500 मि.ली.22 से से बढ़ाकर 23 रुपए कर दिया गया।
सांची ताजा टी.एम. 500 मि.ली. 19 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया।
सांची स्मार्ट डी.टी.एम. 500 मि.ली. 16 से बढ़ाकर 18 रुपए कर दिया गया।
सांची स्मार्ट डी.टी.एम. 200 मि.ली. 7 से बढ़ाकर 8 रुपए कर दिया गया।
सांची चाह 01 लीटर 40 से बढ़ाकर 44 रुपए कर दिया गया।
सांची लाइट 500 मि.ली. 10 से बढ़ाकर 15 रुपए कर दिया गया।
रसोई गैस के दाम बढ़े
रसोई गैस के उपभोक्ताओं को शनिवार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार 25 रुपए का इजाफा हुआ है। जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर पर एक रुपए 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। लगातार चौथे माह रसोई गैस के दाम बढ़ने से भोपाल के उपभोक्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है।
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आयल के अनुसार दिल्ली में एक जून से ही सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 497.37 हो गए हैं, जबकि मई माह में इसकी कीमत 496.14 रुपए थी। इसके साथ ही बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 25 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। मई माह में 712.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर जून माह से 737.50 रुपए में मिलेगा।
सब्सिडी पर पड़ेगा असर
रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर सब्सिडी पर भी पड़ेगा। घरेलू एलपीजी सिलेंडर 771.50 रुपए हो गया है, जबकि 274.41 रुपए सब्सिडी बैंक खाते में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में सिलेंडर 497 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें शनिवार 1 जून से लागू भी हो गई हैं।
Published on:
01 Jun 2019 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
