25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेधा पाटकर का आरोप- जान से मारने की धमकी दे रहे रेत माफिया

एनजीटी में रखी अपनी बात, कहा- दो दिन पहले एनबीए कार्यकर्ताओं को घर में घुसकर धमकाया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhopal Online

Oct 12, 2015

medha patkar

medha patkar

(कैप्सन : सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर)


भोपाल।
नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में कहा कि उन्हें रेत माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नर्मदा नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एनजीटी में सुनवाई चल रही है।


सुनवाई में अपनी बात रखने के लिए पहुंची पाटकर ने ट्रिब्यूनल को बताया कि सरकार की ओर से अवैध रेत खनन रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इससे रेत माफिया पहले से ज्यादा 'आत्मविश्वासीÓ हो गया है। दो दिन पहले ही रेत माफिया के लोगों ने बड़वानी में एनबीए कार्यकर्ताओंं को उनके घरों में घुसकर धमकी दी है। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की जा चुकी है।


यहां भी हो रहा अवैध खनन

पाटकर के मुताबिक नर्मदा नदी के किनारे पहले बड़वानी और धार में अवैध खनन हो रहा था। अब रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं, इसलिए उन्होंने आलीराजपुर और खरगौन में भी नर्मदा किनारे अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे नदी का जलीय जीवन खतरे में आ गया है। यह सीधे तौर पर्यावरण प्रोटेक्शन एक्ट 1986 का उल्लंघन है। एनजीटी ने बड़वानी, धार, अलीराजपुर और खरगौन में चैक पोस्ट लगाने के भी आदेश दिए हैं। 17 नवंबर की सुनवाई में इन चारों जिलों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

ये भी पढ़ें

image