भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना से चंदन के पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। दरअसल पन्ना रेंज से महज 500 मीटर दूर संजय नर्सरी पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और चंदन के पेड़ों को काटकर लकड़ी लेकर फरार हो गए। नर्सरी के चौकीदार ने बताया कि रात में कुछ हथियारबंद बदमाश आए और मुझे जान से मारने की धमकी दी,जिसके बाद उन्होंने चंदन के पेड़ों की कटाई की और लकड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए। वहीं जब मामले पर पन्ना के रेंजर से बात की गई तो उन्होंने FIR दर्ज कराने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।