10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त और ‘द ग्रेट खली’

Pandit Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर wwe सुपरस्टार दिलीप सिंह राणा भी शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Pandit Dhirendra Krishna Shastri

Pandit Dhirendra Krishna Shastri : सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा झांसी पहुंची। इस दौरान इस यात्रा में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त(Sanjay Dutt) और 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर WWE सुपरस्टार दिलीप सिंह राणा भी शामिल हुए। दोनों ने सनातन हिन्दू यात्रा की खूब सराहना की। बता दें कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ये पदयात्रा 21 नवंबर को शुरू हुई थी।

ये भी पढें -पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, पदयात्रा के दौरान फेंका मोबाइल, चेहरे पर आई चोट

मैं चला जाऊंगा

25 नवंबर को झांसी में धीरेन्द्र शास्त्री(Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की पदयात्रा में संजय दत्त का अलग अंदाज देखने को मिला। संजय दत्त(Sanjay Dutt) ने बाबा बागेश्वर के साथ जमीन पर बैठकर चाय की चुस्की ली। इस दौरान संजय दत्त ने कहा कि, 'पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को मैं अपना छोटा भाई मानता हूं, इनको मैं गुरूजी कहता हूं। ये जो काम कर रहे है वो बड़ा काम है। अगर इन्होनें मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो, तो मैं चला जाऊंगा। गुरूजी मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा।'

साधु की चोटी पकड़ी

वहीँ यात्रा में शामिल हुए 'द ग्रेट खली' ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की तारीफ करते हुए हिन्दुओं के एकजुट होने की बात कही। इस दौरान खली ने अपनी ताकत दिखाते हुए एक हाथ से ही एक साधु की चोटी पकड़कर उन्हें उठा दिया। इस पदयात्रा में इन भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।