Santan Prapti ke Upay: इस उपाय के बाद अवश्य पूरी होगी संतान सुख की कामना
भोपाल। कुंडली में संतान भाव यदि बिगड़ जाए या किसी नीच ग्रह की दृष्टि पड़ जाए तो संतान सुख में बाधा आती है, मगर इस बाधा को उचित उपाय से दूर करने का प्रयास किया जा सकता है. यह पता लगाया जा सकता है कि किन कारणों से बाधा आ रही है। यदि किसी परिवार में संतान सुख, मनचाही श्रेष्ठ व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें। साथ ही अगर किसी को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो, तो पंडित प्रदीप मिश्रा के बताएं ये उपाय जरूर करें। ईश्वर की कृपा से संतान संबंधित सभी परेशानी इस उपाय के बाद खत्म हो सकती है।
जरूर कर लें ये उपाय
-सफेद आकड़े की जड़ ले आएं
-शंकर भगवान के शिवलिंग से 21 बार घूमा लें
-पीरिड्स खत्म होने पर इस जड़ को लाल धागे में बांध ले
-जड़ बंधे लाल धागे को अपनी कमर में बांध लें
-भगवान शिव का रोज सुबह ध्यान करें
-अगले 3-4 महीने में ठहर जाएगा गर्भ
-भगवान शिव के आशीर्वाद से मिलेगी खुशखबरी
करते रहें ये उपाय
-ऋद्धि-सिद्धि दाता श्री गणेश जी की आराधना-उपासना करें।
-प्रतिदिन भोजन में से कुछ अंश गाय आदि जानवरों को दें।
-दिन में तंदूर की मीठी रोटियां बनाकर आवारा कुत्तों को खिलाएं।
-किसी कुतिया के यदि एक ही पिल्ला उत्पन्न हुआ हो तो उसे स्वयं के घर में पालने से भी संतान जीवित रहने लगती है।
-संतान उत्पन्न होने में यदि शनि अशुभ प्रभाव दे रहा है तो शनि की वस्तुएं भतीजे/भतीजी के हाथों से दान करवाएं।