
MP News : सरकार ने गरीबों के लिए सस्तीदर का गेहूं-चावल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत सरकारी राशन की दुकानों से वितरण तय किया है, लेकिन ये निजी दुकानों पर कई गुना ज्यादा दर में मिल रहा है। अब राशन यहां कैसे पहुंच रहा है, ये जांच का विषय है, लेकिन दुकानों पर इसे आसानी से खरीदा जा सकता है। सबसे ज्यादा चावल यहां मिलता है।
पीडीएस(PDS) सिस्टम के तहत अनाज निजी दुकानों पर तो नहीं मिल रहा, इसकी जांच करने का जिमा जिला स्तर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का है। जिले में नियंत्रक एके खुजूर व टीम एक बार भी इसके लिए जांच पर नहीं निकली। खुजूर अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
● कोलार ललीता नगर मार्केट में आटा चक्कियों से लेकर निजी राशनिंग की दुकानों पर सस्तीदर का चावल मांगने पर आपको यहीं कंट्रोल का चावल कहकर दिया जाता है। इसकी कीमत बीते एक साल में 20 रुपए से 27 रुपए हो गई है।
● करोद पीपल चौक पर भी राशन की दुकानों से आप इसे आसानी से ले सकते हैं। आपको सस्ता या पंक्षियों को खिलाने वाला चावल कहना होगा।
● नेहरू नगर में आटा चक्कियों और निजी राशनिंग की दुकानों पर आप आसानी से इसे लेकर सकते हैं। रहवासी राजेश रायकवार का कहना है कि वे अपने यहां पंक्षियों के लिए अक्सर यहीं से चावल ले जाते हैं।
● 271 दुकानें नगर निगम भोपाल में
● 119 दुकानें बैरसिया जनपद पंचायत में
● 97 दुकानें जनपद पंचायत फंदा में
● 10 दुकानें बैरसिया नगर परिषद में
● 10 लाख 87 हजार लाभान्वित परिवार नगर निगम भोपाल सीमा में ही है
● 3.47 लाख कार्ड्स है
ओम नगर, अब्बास नगर से लेकर भीम नगर, पंचशील नगर, अर्जुन नगर, सनखेड़ी से लेकर तमाम जगह पर आए दिन आपको चावल खरीदी करने छोटे लोडिंग वाहन नजर आ जाएंगे। ये बकायदा लोगों से चावल देने की आवाज देकर मोहल्लों में पहृुचते हैं।ये मामला जानकारी में नहीं था। टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। - एके खुजूर, फूड कंट्रोलर
Published on:
16 Mar 2025 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
