खगोलीय नजरिए से 27 अगस्त का दिन बहुत अहम होगा। इस दिन यानि रविवार को शनि ग्रह धरती के सबसे नजदीक आ जाएगा। पृथ्‍वी, सूर्य और शनि एक सीध में आ जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दिन शाम को शनि की खूबसूरत वलय यानि रिंग बनेगी जिसे लोग टेलिस्‍कोप से देख भी सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।
खगोलीय नजरिए से 27 अगस्त का दिन बहुत अहम होगा। इस दिन यानि रविवार को शनि ग्रह धरती के सबसे नजदीक आ जाएगा। पृथ्वी, सूर्य और शनि एक सीध में आ जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस दिन शाम को शनि की खूबसूरत वलय यानि रिंग बनेगी जिसे लोग टेलिस्कोप से देख भी सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह अद्भुत नजारा आकाश में कई सालों बाद दिखाई देगा।
खगोल विज्ञानियों ने बताया कि 27 अगस्त को शनि, पृथ्वी के सबसे पास आ जाएगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि धरती के पास आ जाने से शनि ग्रह बेहद चमकीला दिखाई देगा। शनि न केवल पृथ्वी के पास होगा बल्कि सूर्य सहित ये तीनों ग्रह एक सीध में भी आ जाएंगे। यह बेहद अहम खगोलीय घटना होगी।
इसके कारण आसमान में शनि की सुंदर वलय यानि रिंग भी बनेगी जिसे टेलिस्कोप से देखा जा सकता है। शनि की रिंग नीले रंग की होती है जोकि बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। यह खगोलीय घटना दुर्लभ मानी जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार शनि की खूबसूरत रिंग देखने का यह मौका चूके तो पूरे एक साल तक इंतजार करना होगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 27 अगस्त 2023 के बाद अगले साल यानि 2024 में 08 सितम्बर को यह घटना होगी।
दरअसल पृथ्वी आज घूमते हुए सूर्य और शनि ग्रह के बीच पहुंच जाएगी। इससे शाम को शनि, पृथ्वी तथा सूर्य एक सीध में आ जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.50 बजे यह घटना होगी। शनि ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक रहेगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि रविवार को शाम को सूर्योस्त के बाद शनि पूर्व दिशा से घूमता हुए पश्चिम की ओर जाएगा। इस समय यह ज्यादा चमकीला दिखाई देगा। इसकी खूबसूरत रिंग बनेगी जिसे टेलिस्कोप से देखा जा सकेगा।