20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ईद पर महकेगी सऊदी अरब, मुंबई और दिल्ली से आए इत्र की खुशबू

10 मिलीग्राम इत्र की शीशी की कीमत 100 रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jul 02, 2016

perfume

perfume


भोपाल। रमजान में बाजार खुशबुओं से महक रहा है। इत्र की खरीदारी जोरों पर है। शहर में इब्राहिमपुरा की गली इसके लिए जानी जाती है। यहां इत्र की दुकानें सज गई हैं जहां सऊदी अरब, मुंबई और दिल्ली से आए इत्र अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं।

इन इत्रों की लाजवाब महक की तरह ही इनके दाम भी आला हैं। 10 मिलीग्राम इत्र की शीशी की कीमत 100 रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक है। इसमें मोगरा, कच्ची कली, रातरानी, गुलाब, जैसमिन व केवड़ा फूलों के इत्र शामिल हैं।

यहां करीब 30 साल व्यापारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि रमजान में इत्र या अत्तार की खास अहमियत होती है। कुरान शरीफ में जहां रोजा रखना और नमाज अदा करना फर्ज कहा गया है वहीं इत्र और सुरमा लगाना सुन्नत माना गया है।

जन्नतुल-फिरदौस की है मांग
इस वक्त कुछ खास तरह के इत्र की मांग ज्यादा रहती है। इनमें इत्र जन्नतुल-फिरदौस की सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस इत्र की खुशबू का असर काफी लंबे समय तक रहता है। इसकी भीनी महक है।

ये भी पढ़ें

image