31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरभ की बेशकीमती प्रॉपर्टी हो रहीं सीज, ED ने तैयार की भ्रष्टाचार की फाइनल कुंडली

RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदारों से पूछताछ के बाद ED ने लिया बड़ा एक्शन, सीज की जा रही सौरभ की बेशकीमती प्रॉपर्टी, मां ने ED को सौंपे दस्तावेज

less than 1 minute read
Google source verification
Saurabh Sharma case Update

Saurabh Sharma case Update (photo: patrika creative)

Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदारों से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भ्रष्टाचार की फाइनल कुंडली तैयार की है। उसके आधार पर सौरभ शर्मा की बेशकीमती संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर सहीत कई शहरों की प्रॉपर्टी को चिह्नित किया है। इसी के साथ कई खातों और खातों में रखी करोड़ों की रकम भी सीज की गई है। जानकारी मुताबिक शनिवार को सौरभ शर्मा के परिजन भी ईडी दफ्तर पहुंचे।

सौरभ की मां ने ईडी को सौंपे दस्तावेज

जानकारी मुताबिक ईडी की पूछताछ में सौरभ शर्मा ने अवैध संपत्तियों को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। जिसको वेरिफाई करने और कुछ प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को लेने ईडी की दो अधिकारियों की टीम सौरभ के घर पहुंची थी। जहां सौरभ की मां ने ईडी की टीम को कुछ दस्तावेज सौंपे है। बता दें 17 जनवरी, सोमवार को ईडी की रिमांड खत्म हो रही है। शनिवार को सौरभ के परिजन ईडी दफ्तर पहुंचे है। इस दौरान सौरभ की मां, पत्नी दिव्या और वकील तीनों साथ में थे। यह मुलाकात सामान्य रही है।

अभी तक सौरभ और उसके करीबियों से ईडी को मिली संपत्ति

27 दिसंबर को सर्चिंग

-4 करोड़ का बैंक बैलेंस

-6 करोड़ की एफडी

-23 करोड़ की संपत्ति

-कुल- 33 करोड़

17 जनवरी को सर्चिंग

-नकद- 12 लाख

-बैंक खातों में- 30 लाख

-9.9 किलो चांदी 9.17 लाख

-कुल- 51.17 लाख

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मोहन यादव सरकार को लगाई फटकार, जानें क्या है मामला

Story Loader