
Saurabh Sharma case Update (photo: patrika creative)
Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदारों से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भ्रष्टाचार की फाइनल कुंडली तैयार की है। उसके आधार पर सौरभ शर्मा की बेशकीमती संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
जानकारी मुताबिक ईडी की पूछताछ में सौरभ शर्मा ने अवैध संपत्तियों को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। जिसको वेरिफाई करने और कुछ प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को लेने ईडी की दो अधिकारियों की टीम सौरभ के घर पहुंची थी। जहां सौरभ की मां ने ईडी की टीम को कुछ दस्तावेज सौंपे है। बता दें 17 जनवरी, सोमवार को ईडी की रिमांड खत्म हो रही है। शनिवार को सौरभ के परिजन ईडी दफ्तर पहुंचे है। इस दौरान सौरभ की मां, पत्नी दिव्या और वकील तीनों साथ में थे। यह मुलाकात सामान्य रही है।
27 दिसंबर को सर्चिंग
-4 करोड़ का बैंक बैलेंस
-6 करोड़ की एफडी
-23 करोड़ की संपत्ति
-कुल- 33 करोड़
-नकद- 12 लाख
-बैंक खातों में- 30 लाख
-9.9 किलो चांदी 9.17 लाख
-कुल- 51.17 लाख
Updated on:
16 Feb 2025 09:49 am
Published on:
16 Feb 2025 09:48 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
