3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Month Festivals: 17 अगस्त से शुरू होगा शुद्ध सावन मास, इन शुभ संयोगों में शिव पूजा से बरसेगी शिव की कृपा, इन त्योहारों की रहेगी धूम

Sawan Month Festivals in August: इन शुभ संयोगों के बीच इस महीने के बीच से अंत तक इन त्योहारों की भी रहेगी धूम। किन शुभ संयोगों के बीच मनाए जाएंगे कौन से पर्व, जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
sawan_month_festivals_raksha_bandhan_naag_panchami_hariyali_teej_1.jpg

Sawan Month Festivals in August: इस बार अगस्त माह के बीच से तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों की स्थिति से कई शुभ संयोग बन रहे हैं। वहीं सूर्य कर्क राशि में आ गए हैं। इसके बाद दक्षिणायन भी शुरू हो गया है। अगले 6 महीने तक यही दक्षिणायन स्थिति रहेगी। इन दिनों देव शयन होने से चातुर्मास भी चल रहा है। वहीं अधिक मास 16 अगस्त तक रहेगा। यानी पुरुषोत्तम मास खत्म होते ही 17 अगस्त से शुद्ध श्रावण मास शुरू हो जाएगा। इस शुद्ध सावन के महीने में शिव पूजा करने से शिव की कृपा जल्द ही मिलती है। वहीं कई विशेष संयोग शिव पूजा को बेहद शुभ बनाने आ रहे हैं। इन शुभ संयोगों के बीच इस महीने के बीच से अंत तक इन त्योहारों की भी रहेगी धूम। किन शुभ संयोगों के बीच मनाए जाएंगे कौन से पर्व, जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर...

शहर के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी कहते हैं कि 1 अगस्त को पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा के बाद से सनातन धर्म में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। यह सिलसिला कार्तिक माह तक चलेगा। अगस्त में सावन का मुख्य पर्व हरियाली तीज है। इसके बाद नाग पंचमी और फिर भोलेनाथ और उनके नाग की पूजा होगी। वहीं अगस्त के अंत में भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

कब मनाया जाएगा कौन सा पर्व

1. हरियाली तीज

- सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तिथि 19 अगस्त को रहेगी।

2. नाग पंचमी

- 21 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी।

3. रक्षाबंधन

- 30-31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

जानिए कब और कैसे बन रहे हैं शुभ और बेजोड़ संयोग

अगस्त के इस महीने में आज से पूरे महीने में ग्रह नक्षत्रों के बेजोड़ और शुभ संयोग बन रहे हैं। इस महीने में 5 दिन रवि योग। 5 दिन सर्वसिद्धि योग और 3 दिन सिद्धि योग, 1 दिन प्रजापति योग, 2 दिन वर्धमान योग, 3 दिन गज केसरी योग, 2 दिन महालक्ष्मी योग और 2 दिन बुधादित्य योग रहेगा।

1. रवि योग - 7 अगस्त सोमवार, 22 अगस्त मंगलवार, 25 अगस्त शुक्रवार, 26 अगस्त शनिवार, 29 अगस्त मंगलवार

2. सर्वार्थ सिद्धि योग - 9 अगस्त बुधवार, 14 अगस्त सोमवार, 15 अगस्त मंगलवार, 20 अगस्त रविवार, 24 अगस्त गुरुवार

3. सिद्धि योग - 9 अगस्त बुधवार, 14 अगस्त मंगलवार, 18 अगस्त शुक्रवार

4. प्रजापति योग - 14 अगस्त सोमवार

5. वर्धमान योग - 15 अगस्त मंगलवार, 24 अगस्त गुरुवार

6. गजकेसरी योग - 15 अगस्त मंगलवार, 22 अगस्त मंगलवार, 29 अगस्त मंगलवार

7. महालक्ष्मी योग - 17 अगस्त गुरुवार, 21 अगस्त सोमवार, 29 अगस्त मंगलवार

8. बुधादित्य योग- 21 अगस्त सोमवार, 29 अप्रैल मंगलवार

सूर्य-बुध से बनेगा आदित्य योग तब होगी नाग पूजा

ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी कहते हैं कि ग्रह गोचर में 21 अगस्त सोमवार के दिन सूर्य और बुध सिंह राशि में उपस्थित रहेंगे। सिंह राशि के अधिपति स्वयं सूर्यदेव हैं। और बुध के मित्र हैं। इसलिए यह युती बुधादित्य योग का निर्माण करेगी। इसीलिए इस बार नाग पंचमी का आने वाला त्यौहार नाग पूजन और काल सर्प दोष पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जा रहा है। ऐसे में यदि किसी को नागपूजन या सर्प दोष पूजा करवानी हो तो इस तिथि पर ये पूजा जरूर संपन्न करवाएं।

ये भी पढ़ें: Good News For MP Police: Weekly Off आज से शुरू, लेकिन इन नियमों का रखना होगा ध्यान