
शिक्षा मंत्री ने कहा- कोरोना चल रहा है नहीं खोल सकते हैं स्कूल, फीस वसूली पर बोले- जल्द बनेगा कानून
भोपाल. कोरोना वायरस के बीच जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौटने में लगी है। अनलॉक चार के लिए केन्द्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है, लेकिन बड़ी सवाल ये है कि स्कूल कब खुलेंगे। स्कूलों के खुलने को लेकर मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों के फीस मामले को लेकर भी कहा कि हम इसके लिए कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
अभी नहीं खोल सकते हैं स्कूल
स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल खोलने के समय पर कहा कि अभी कोरोना काल चल रहा है। भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है हम उसका पालन करेंगे। अभी हम स्कूल नहीं खोल सकते हैं फिलहाल स्कूलों को बंद रखना पड़ेगा, क्योंकि अगर किसी बच्चे को कुछ हो गया उसका जवाब भी हमें ही देना है। इसलिए हमारी यह मजबूरी है। बता दें कि केन्द्र द्वारा जारी गाइडलाइन में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कानून बनाने जा रहे हैं
निजी स्कूलों की फीस को लेकर मंत्री ने कहा- हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों के फीस वसूलने पर रोक लगाई है, वह सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं पर फीस वसूली जा रही है और उसकी शिकायत मिली तो हम स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि निजी स्कूलों पर सरकार का बहुत ज्यादा नियंत्रण नहीं है, फीस वाले मामले में खासकर, इसे लेकर हम कानून भी बनाने जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि फीस जमा नहीं होने पर भी छात्रों के नाम नहीं काटे जाएंगे।
हाईकोर्ट ने लगाई है रोक
निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने साफ किया है कि निजी स्कूल फीस नहीं वसूल सकते हैं केवल ट्यूशन फीस लेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 10 सिंतबर को होगी।
Published on:
04 Sept 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
