मप्र सूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ एफ. ए. जामी ने एमपी में शिक्षा के स्तर और जरूरी आधारभूत संरचना पर कुछ आंकड़े सामने रखे। जामी ने यू-डाईस की रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि मप्र में 5,295 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। इनमें सरकारी स्कूलों की संख्या 4,662 हैं। यही नहीं 17,972 शासकीय स्कूलों में मात्र एक शिक्षक हैं।