
School Closed
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। निचली बस्तियों के साथ पॉश कॉलोनियों में भी पानी भर गया है। कई स्थानों पर तो स्कूल कैंपस में भी जलभराव हो गया है। ऐसे में बच्चों को आने जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है।
राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से तेज बारिश जारी है। मंगलवार रात में भी मूसलाधार बारिश हुई है। इस कारण नदी नालों में उफान आ गया है। वही तालाबों में पानी की आवक बढ़ जाने के कारण डेमो के गेट भी खोल दिए गए हैं।
भारी बारिश के चलते स्कूल प्रशासन ने बच्चों की छुट्टी कर दी। ऐसे में कई निजी स्कूलों ने अभिभावकों को तुरंत मोबाइल पर मैसेज कर छुट्टी की जानकारी दी है। अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाता है। तो आप पहले स्कूल से कंफर्म कर लें, हो सकता है आपके बच्चे की भी छुट्टी हो गई हो।
बच्चों को मिला दो दिन की छुट्टी का मजा
रक्षाबन्धन के एक दिन पहले भारी बारिश के चलते हुई छुट्टी से बच्चों की मौज हो गई है। क्योंकि 11 अगस्त को स्थानीय रक्षाबंधन की छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में बच्चों को एक साथ 2 दिन की छुट्टी मिल गई है।
मुख्य सड़कों पर भरा पानी
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में वाहन चालको को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अगर आप भी रक्षाबंधन पर कहीं जा रहे हैं या जाने का प्लान कर रहे हैं। तो पहले रास्ते क्लियर होने का कंफर्म कर लें। अन्यथा आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Updated on:
10 Aug 2022 10:01 am
Published on:
10 Aug 2022 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
