स्कूल शिक्षा विभाग ने कल से दौबारा भोपाल समेत कई जिलों के स्कूल खोलने के आदेश जारी किये हैं।
मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते राजधानी भोपाल समेत कई जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों को अलग - अलग दिनों के अनुसार, छुट्टी देने की घोषणा की गई थी। इस आदेश को निरस्त करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कल से दौबारा भोपाल समेत कई जिलों के स्कूल खोलने के आदेश जारी किये हैं।
बात करें राजधानी भोपाल की तो पिलहाल, यहां अब भी ठंड का असर जारी है। ऐसे में कलेक्टर के पिछले आदेश के तहत यहां स्कूलों की सुबह की शिफ्ट का समय सुबह 9.30 बजे से ही रहेगा।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों को कोलने के आदेश जारी कर दिये हैं। आपको बता दें कि, इससे पहले कई जिलों के स्कूलों पहले से ही तय समय के अनुसार, खोला जा चुका है।
शीतलहर के चलते हुई थी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भोपाल समेत कई जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव और कई जिलों में छुट्टी भी घोषित की गई थी। लेकिन, अब ठंड और शीतलहर का प्रकोप कम होने पर एक बार फिर कई जिलों में स्कूल खुलने लगे हैं।
सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे भोपाल के स्कूल
अब नए आदेश के बाद 11 जनवरी 2023 से भोपाल जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे। वहीं, इनके संचालन का समय निर्धारित किया गया है। 26 जनवरी तक दो शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9 बजे से और एक शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे। विभिन्न स्कूलों में निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने आदेश जारी किये हैं।
यूरिया से भरी पिकअप वाहन पलटा, देखें वीडियो