
SDM ज्योति मौर्य कंट्रोवर्सी एमपी में भी सुर्खियों में, घर-घर हो रही पति और प्रेमी की चर्चाएं
भोपाल. एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद अब मध्यप्रदेश में भी सुर्खियों में आ गया है। गली, मोहल्लों, चौराहों और घर घर में अब यही चर्चा होने लगी है। लोगों का कहना है कि शादी के बाद बहुओं को लोग इसलिए पढ़ाते हैं ताकि वह भी अपने पैरों पर खड़ी हो जाए और परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो, लेकिन अगर पढ़-लिखकर महिलाएं ऐसे फैसले लेंगी तो निश्चित ही उन्हें पढ़ाने से लोग बचेंगे।
ये है पूरा मामला
उत्तरप्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद चल रहा है, इस मामले में आलोक का कहना है कि उनकी शादी साल 2010 में हुई थी, चूंकि उनकी पत्नी पढऩे लिखने में होशियार थी, इस कारण उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर एसडीएम बना दिया, लेकिन अब उनका किसी और मर्द से अफेयर चल रहा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बीच हुई वाट्सअप चेट भी शेयर की है। आलोक ने खुद की पत्नी को भ्रष्ट भी बताया और गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चलने की शिकायत भी दर्ज कराई है, इस मामले में होमर्गाड डीजी बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। आलोक मौर्य का आरोप है कि मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उसकी हत्या कर सकती हैं।
ज्योति मौर्य नहीं चाहती कुछ बोलना
इस मामले में बरेली एसडीएम ज्योति मौर्य कुछ बोलना नहीं चाहती है, उनका कहना है कि ये मेरा व्यक्तिगत मामला है, इस मामले में मुझे जो कुछ बोलना है, मैं कोर्ट में ही बोलूंगी, लोगों को जो बोलना है बोलते रहें । ऐसे में हर कोई उनका पक्ष भी जानना चाहता है, लेकिन उनकी तरफ से कोई बात सामने नहीं आ रही है।
शादी का कार्ड भी हो रहा वायरल
अब एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है, कहा जा रहा है कि शादी के वक्त झूठ बोला गया, आलोक को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया गया है, वहीं ज्योति को अध्यापिका बताया गया है, जबकि आलोक मौर्य एक सफाई थे ।
दहेज उत्पीडऩ का लगाया केस
कहा जा रहा है कि ज्योति मौर्य द्वारा अपने पति और उनके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया है, उनका आरोप है कि उनसे ससुराल पक्ष वालों ने दहेज में फॉर्चुनर कार मांगी थी, उनका यह भी आरोप है कि उनका व्हाट्सअप का क्लोन लिंक कर उसमें एडिटिंग की गई है। उन्होंने इस मामले में घूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रेमी का बयान भी आया सामने
इस मामले में पति आलोक मौर्य द्वारा जिस मनीष दुबे का ज्योति के साथ अफेयर की बात कही जा रही है, कहा जा रहा है कि अब उनका बयान भी सामने आया है, वे कह रहे हैं कि जो ज्योति मौर्य को पढ़ाने लिखाने की बात कर रहे हैं, उनको यह भी नही मालूम होगा कि यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं, पढ़ाने लिखाने का मतलब बचपन से होता है, आज हम जहां बैठें हैं, वहां कोई किसी को बना सकता है क्या। उनका यह भी कहना है कि आज हम जिस जगह बैठें हैं हमें कुछ बोल नहीं सकते हैं।
इस मामले में जब यूपी सरकार द्वारा ज्योति मौर्य से जवाब मांगा गया तो वह लखनऊ लोक भवन पहुंची, इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान ज्योति कुछ भी बोलने से बचती रही, वहीं मनीष दुबे भी एक बैठक में झांसी पहुंचे थे, लेकिन वे भी इस मामले में कुछ बोलने से बचते नजर आए।
एमपी में चल रही ये चर्चा
एमपी में ये मामला जमकर सुर्खियों में चल रहा है, जहां घर-घर में लोग बहुओं को पढ़ाने से बचने की बातें कर रहे हैं, वहीं अब उन पतियों ने भी अपनी पत्नियों को पढ़ाने से बचने की बात कही है, जिन्हें वे पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाना चाहते हैं। अब अधिकतर लोगों का यही कहना है कि अगर शादी के बाद बहू ज्यादा पढ़ लिख ली और पति से काफी आगे बढ़ गई तो वह भी कहीं ज्योति मौर्य जैसा फैसला नहीं ले ले।
यह भी पढ़ें :
Updated on:
08 Jul 2023 04:23 pm
Published on:
08 Jul 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
