
Transfer News
भोपाल। गुना एडीएम दिलीप मंडावी ( ADM Dilip Mandavi ) के खिलाफ आवाज उठाने के कारण सूर्खियों में आई एसडीएम शिवानी गर्ग ( SDM Shivani Garg ) का सरकार ने तबादला ( Transfer ) कर दिया है। शिवानी को दमोह में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
उन्होंने एडीएम मंडावी को दारू, चिकन न देने के लिए तहसीलदार और पटवारी को हिदायत दी थी। मामले के तूल पकडऩे के बाद सरकार ने आनन-फानन में एडीएम मंडावी को हटा दिया था। राज्य सरकार ने शनिवार को 24 अन्य राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले किए हैं।
दरअसल शिवानी गर्ग ने ऑफिसियल ग्रुप में मैसेज डाला था कि अगर किसी तहसीलदार, आर आई या पटवारी ने मंडावी को शराब या चिकन पहुंचाया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। जैसे ही जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यह पता चला तो एसडीएम ने ग्रुप में शामिल पटवारी और अन्य सदस्यों को बुलाया और उनके मोबाइल से इसे डिलीट भी करा दिया।
क्या है मामला -
गुना जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार, पटवारी समेत कई अधिकारियों ने एक पत्र लिखा है। पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव और गुना कलेक्टर से वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत की है।
पत्र में लिखा गया है कि अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी द्वारा शराब, मांस एवं अन्य निजी उपयोग की वस्तुओं की मांग की जाती है। मांग न पूरी होने पर झूठे केस बनाकर भविष्य खराब करने की धमकी देते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
Published on:
30 Jun 2019 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
