भोपाल। तपती गर्मी के बाद आए मानसून ने राहत तो दी है लेकिन उमस वाले इस मौसम में चेहरे का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है। फ्रूट जिस तरह से हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं वैसे ही यह हमारे चेहरे के लिए भी फायदेमंद हैं। गर्मियों में त्वचा बहुत सख्त हो जाती है मानसून में अगर चेहरे को लेकर सावधानी न बरती जाए तो चेहरे पर लाल दाने भी पड़ सकते हैं। इसलिए त्वचा के अनुसार हमें फ्रूट पैक का उपयोग करना चाहिए। बाजार में तो फ्रूट पैक उपलब्ध हैं ही, लेकिन घर पर भी इन्हें आसानी से बनाकर अपने चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है।