भोपाल

हड़ताल का दूसरा दिन – टल चुके 25 ऑपरेशन, नहीं मिली दवाएं, सीने में दर्द के साथ डेढ़ घंटे कॉरिडोर में बैठा मरीज

र्सों के साथ फार्मासिस्ट, रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

2 min read
Jul 11, 2023

भोपाल. शहर में स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में दो दिन में 25 से अधिक ऑपरेशन टल चुके हैं। जिसमें पहले दिन लगभग 12 और दूसरे दिन 15 ऑपरेशन शामिल है। साथ ही अब मरीजों को दवाएं मिलना भी मुश्किल हो गया है। इसकी वजह नर्सों के साथ फार्मासिस्ट समेत अन्य कर्मचारियों का हड़ताल में शामिल होना है। इनकी कुल संख्या दो हजार से अधिक है।

केस 1- नहीं मिली सोनोग्राफी की रिपोर्ट, निजी में कराएंगे जांच

काटजू अस्पताल में अनिल ने अपनी पत्नी की सोनोग्राफी कराई थी। इसके बाद वे सोमवार और मंगलवार दोनों दिन अपनी गर्भवती पत्नी के साथ डॉक्टर के पास चेकअप के लिए पहुंचे। दोनों बार उनसे जांच की रिपोर्ट मांगी गई। मगर नर्सों की हड़ताल के चलते उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा अब वे निजी में जांच कराने को मजबूर हैं।

केस 2 - डॉक्टर ने कहा भर्ती हो, डेढ़ घंटे तक अस्पताल कॉरिडोर में बैठे

जेपी अस्पताल में मंगलवार को खजूरी कलां से ओपीडी में दिखाने पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने भर्ती होने की सलाह दी। उन्हें पेट से लेकर सीने में तेज दर्द था। मगर नर्सों की हड़ताल के चलते उन्हें वार्ड में निजी मेडिकल कॉलेज से आए नर्सिंग स्टूडेंट्स मिले। जिन्हें मरीज को कैसे भर्ती करना है इसकी कोई जानकारी नहीं थी। इस वजह से वे करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल कॉरिडोर में बैठे रहे।

नहीं मिली दवाएं

जेपी अस्पताल में मंगलवार को सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक मरीजों को दवाएं नहीं मिली। इसके बाद आयुष इंटर्न दवा वितरण केंद्र पर बैठे। मगर उन्हें जिन दवाओं के नाम पता थे, वे सिर्फ उन ही दवा को दे सके।

इन अस्पतालों में असर

जेपी अस्पताल

काटजू अस्पताल

कोलार स्वास्थ्य केंद्र

बैरागढ़ सिविल अस्पताल

बैरसिया सिविल अस्पताल

यह हैं मांगे

काटजू अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात जूली जैकब ने बताया कि सोमवार से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर है। मंगलवार से पैरामेडिकल स्टॉफ, फॉर्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन आदि भी शामिल हो गए हैं। ग्रेड पे, नाइट एलॉउंस और नर्सिंग स्टूडेंट्स को स्टायपेंड आदि की मांग कर रहे हैं।

वर्जन

संगठन ने सुबह स्वास्थ्य आयुक्त से मुलाकात की थी। अब वे हमारी मांग के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराएंगे। हम इस बार मांग के माने जाने तक हड़ताल में डटे रहेंगे।

-गीता गौतम, जिलाध्यक्ष, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन

Published on:
11 Jul 2023 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर