भोपाल

सेकंड इनकम: बचपन की दो दोस्तों ने मात्र चार हजार रूपए से शुरू किया चॉकलेट का कारोबार, अब पूरे भोपाल से आ रही मांग

सक्सेस मंत्र- मेहनत करें तो कोई भी सपना पूरा हो सकता है, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो

3 min read
Jan 05, 2022

भोपाल.
मैं सृष्टि श्रीवास्तव भोपाल में रहती हूं। मैंने एमबीए किया है। उसके बाद नौकरी भी की। लेकिन शुरू से मन में था कि कुछ अपना काम करना है। कोरोना संक्रमण के दौरान सभी गतिविधियां इससे प्रभावित रही हमारे ऊपर भी आर्थिक प्रभाव आया। मेरे परिवार में कोई भी बिजनेस ने नहीं जुड़ा है। इसलिए मुझे वहां से कोई सहयोग नहीं मिला। मैंने अपनी दोस्त साक्षी सोनी के साथ मिलकर जून 2021 में चॉकलेट का बिजनेस शुरू किया। हम दोनों की शिक्षा एक साथ ही हुई है और हम साथ काम कर रहे हैं। अलग हटकर फ्लेवर्स की चॉकलेट बनाई। दीपावली और क्रिसमस पर यह सभी को बहुत पसंद आई और हमारा काम चल निकला। अब हम दोनों का एक ही सपना है कि ट्रफल ट्रीट के साथ आगे बढते जाएं और भावी पीढियों को इंस्पायर कर सकें कि मेहनत करें, कोई भी सपना पूरा हो सकता है, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो।

अपनी बचत से शुरू किया काम

सृष्टि और साक्षी के अनुसार जब हमने चॉकलेट बनाने का काम शुरू करने के बारे में अपने परिवार को बताया तो इसके लिए कोई तैयार नहीं हुआ। हमने जॉब के दौरान जो पैसे जमा किए थे उसी से सामग्री खरीदकर अपने घर से ही इसे शुरू किया। अपने घर में ही 9 फ्लेवर की चॉकलेट बनाते हैं और इनको सभी फ्लेवर एक साथ पैक करके हैम्पर के रूप में देते हैं। इसमें क्रीमी ट्रफल, पीनट बटर कुकीज ट्रफल, कुकी एंड क्रीम ट्रफल, कैफीन डिलाइट, वेनिला डिलाइट, क्रीमी बटरस्कॉच, हेज़लनट पंच, चोको क्रंच और ब्लूबेरी ट्रफल हैं। आमतौर पर यह फ्लेवर दूसरी कंपनियां बहुत कम बनाती हैं इसलिए लोगों को हमारी चॉकलेट बहुत पसंद आ रही हैं। दीवाली और क्रिसमस पर हमने काफी हेम्पर तैयार किए थे और लोगों की काफी मांग भी आई थी उस दौरान हमारी चॉकलेट काफी पसंद की गई।

ऑनलाइन मार्केटिंग का लिया सहारा

हमारी मार्केटिंग मुख्यत: ऑनलाइन सोशल मीडिया पर ही हो रही है। इसके साथ माउथ पब्लिसिटी का भी लाभ मिला। मैंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज बना रखे हैं उस पर नंबर भी दिया हुआ है उस नंबर के माध्यम से पूरे भोपाल से हमें आर्डर मिलते हैं और हम चॉकलेट्स की होम डिलीवरी कराते हैं। फिलहाल बाहर के आर्डर हम नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि हमारे रेट कम है और बाहर की डिलीवरी थोड़ी महंगी पड़ती है लेकिन इसे भी जल्द शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।

महिलाओं को देंगे रोजगार

आगे की हमारी योजना यह है कि हम अन्य महिलाओं को अपने काम से जोड़ेगे और उनको भी रोजगार देंगे। उन्हें हम चॉकलेट बनाने की ट्रेनिंग देंगे और उनकी चॉकलेट हम खरीदेंगे। इससे वे भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। हमारे पास अभी केक डेकोरेशन की भी मांग आ रही है। इसके लिए हम अलग-अलग चॉकलेट्स से बनाए हुए डेकोरेशन मुहैया कराएंगे।

इनकम मीटर

कारोबार शुरू - जून 2021 में

स्टॉफ - दोनों दोस्त काम करती हैं
कार्यक्षेत्र - भोपाल

पहला निवेश - 4 हजार
पहली आय - 5 हजार

ऐसे बढ़ा काम

जून 2021 - 5 ऑर्डर

अगस्त 2021 - 15 ऑर्डर
अक्टूबर 2021- 35 ऑर्डर

दिसंबर 2021- 60 ऑर्डर

------
सृष्टि और साक्षी ने अपने अनुभव से बताया कि कैसे अपने काम को बेहतर तरीके से खड़ा करें और आगे बढ़ाएं।

100 फीसदी अंकों के आधार पर अपना आकलन करें।

रूचि - सबसे पहले सोचो कि आपकी रूचि किस चीज में है। आप क्या बेहतर कर सकती हैं - 20

प्लानिंग - रणनीति तैयार करें, अपने आसपास के दायरे में अपने काम को पहुंचाने का मार्ग चुनें - 20

निवेश - अपने पास जमा पूंजी का आकलन करें, इसमें से मुश्किल समय के लिए बचा कर काम शुरू करें- 10

शुरुआत - लोगों को जोडऩे के लिए प्लानिंग करें, बेहतर तरीके से शुरूआत करें- 10
विश्वास - ग्राहकों का गुणवत्ता से विश्वास जीतें , उन्हें उनके मन मुताबिक प्रोडक्ट दें - 15

मार्केटिंग - पूरी तरह तकनीक का सहारा लें, फेसबुक पेज बनाएं, सोशल मीडिया गु्रप्स पर मार्केटिंग करें - 15

बदलाव - ग्राहकों के अनुसार समय समय पर प्रोडक्ट में बदलाव करें ताकि हमेशा नयापन रहे - 10

Published on:
05 Jan 2022 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर