सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को फिल्म 'बाहुबली' की एक झलक देखने को मिली। यहां एक मां ने ठीक वैसे ही जान देकर अपने बेटे को बचाया, जैसे फिल्म में बाहुबली को उसकी मां ने बचाया था। मां गहरे कुएं में डूब गई, पर बेटे की सांसें नहीं टूटने दी। जब तक मदद पहुंचती, मां दम तोड़ चुकी थी, पर इस मां की चट्टान जैसी हिम्मत के आगे भगवान को बच्चे की जान बख्शनी पड़ी। आइए हम बताते हैं इस रियल बाहुबली मां की पूरी स्टोरी...