21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल ‘बाहुबली’ मां, खुद की सांसें टूट गईं, पर कुएं में बेटे को नहीं डूबने दिया

जब तक मदद मिलती तब तक पूजा की सांसें टूट चुकी थीं, पर शुक्र रहा कि मनीष सही सलामत बच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jul 17, 2016

sehore

sehore

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को फिल्म 'बाहुबली' की एक झलक देखने को मिली। यहां एक मां ने ठीक वैसे ही जान देकर अपने बेटे को बचाया, जैसे फिल्म में बाहुबली को उसकी मां ने बचाया था। मां गहरे कुएं में डूब गई, पर बेटे की सांसें नहीं टूटने दी। जब तक मदद पहुंचती, मां दम तोड़ चुकी थी, पर इस मां की चट्टान जैसी हिम्मत के आगे भगवान को बच्चे की जान बख्शनी पड़ी। आइए हम बताते हैं इस रियल बाहुबली मां की पूरी स्टोरी...

ऐसे हुआ हादसा और यूं बचा बच्चा
हादसा सीहोर जिले की रेहटी तहसील से करीब 14 किमी दूर रतनपुर गांव में हुआ। यहां ग्रामीण राम किशोर ग्वाला की पत्नी 28 वर्षीय पूजा अपनी सास सुशीला बाई के साथ शनिवार दोपहर को खेत में खाद डालने गई थी। पूजा के साथ उसके दोनों बेटे भी थे। तभी खेत में बने कुंए में छोटा बेटा तीन साल का मनीष गिर गया। मां पूजा को तैरना नहीं आता था, पर उसने हिम्मत नहीं हारी और बेटे की जान बचाने के लिए कुएं में कूद गई। मां ने बच्चे को हाथ में उठाकर पानी के बाहर रखा और अपनी जिंदगी बचाने के लिए कई मिनट तक संघर्ष करती रही। थोड़ी देर बाद कुछ लोग भी कुएं में कूदे और मां-बेटे को जैसे-तैसे बाहर निकाला, पर जब तक मदद मिलती तब तक पूजा की सांसें टूट चुकी थीं, पर शुक्र रहा कि मनीष सही सलामत बच गया।

ये भी पढ़ें

image