31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LUCKY कुत्ते की शव यात्रा, पूरा गांव रोया, गाना भी बजा- तेरी मेहरबानियां…

रामभरोसे ने अपने कुत्ते की शव यात्रा के लिए सारे इंतजाम किए। एक ठेले पर उसका शव रखा। शव पर फूल मालाएं और कफन रखा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jan 11, 2017

pet farewell, pet funeral, How to Conduct a Pet's

pet farewell, pet funeral, How to Conduct a Pet's Funeral, Why I Did a Funeral for a Dog, Pet Funeral Plan, Pet Memorial Services, Funeral for a Dog, pet funeral ideas, dog funeral songs, dog funeral poems,mp, madhya pradesh, sehore, gang of wasseypu

सीहोर। आपने इंसानों की शव यात्राएं तो बहुत देखी होंगी। कुछ ऐसी भी देखी होंगी जिनमें गाना-बजाना होता है। फिल्म 'गैंग ऑफ वासेपुर' में जिस तरह सरदार खान (मनोज वाजपेयी) की शव यात्रा में जैसे फिल्मी गाने बजाए गए थे, ठीक वैसी ही शव यात्रा मध्यप्रदेश के सीहोर में निकली। सब हैरान थे। आखिर कौन गुजर गया? ये किसकी शव यात्रा है जो ऐसे गाने बज रहे हैं? सवालों का जवाब भी तुरंत मिल गया। दरअसल ये एक कुत्ते की शव यात्रा थी और गाना बज रहा था- तेरी मेहरबानियां, तेरी कदरदानियां, कुर्बान तुझ पे मेरी, सारी जिदंगानियां। आइए हम बताते हैं क्या है पूरा माजरा....




बफादार था, इसलिए ऐसा किया
सीहोर जिला मुख्यालय पर बुधवार को अनोखी शव यात्रा निकली। देखा गया की सीहोर के गंज क्षेत्र में रहले वाले रामभरोसे राठौर के घर पर 17 साल से कुत्ता रहता था। आज उस कुत्ते की मौत हो गई तो रामभरोस ने कुत्ते की शव यात्रा निकाली। एक मालिक ने अपने कुत्ते को जो सम्मान दिया, उसे देखकर पूरा शहर रो पड़ा। सबकी आंखें भर आईं।





ठेले पर फूल मालाएं और साउंड सिस्टम
रामभरोसे ने अपने कुत्ते की शव यात्रा के लिए सारे इंतजाम किए। एक ठेले पर उसका शव रखा। शव पर फूल मालाएं और कफन रखा। साउंड सिस्टम भी ठेले पर ही लगाया। फिर क्या था, जहां-जहां से ये शव यात्रा निकली, लोग जुड़ते चले गए। रामभरोसे ने बताया कि उसके लिए ये कुत्ता काफी भाग्यशाली था। वो कुत्ता जब से उसके घर आया था तब से उसे काफी तरक्की मिली। उसके बेटो की नौकरी भी लगी। आज जब कुत्ता मरा तो, तेरी महरबानियां गाने के साथ कुत्ते की याव यात्रा निकाली गई।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader