28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेल लेडीज क्लब दे रहा बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण

भेल का यह क्लब पिछड़े क्षेत्र के विकास के साथ महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए देता है विशेष ध्यान।

less than 1 minute read
Google source verification
bhel

भेल लेडीज क्लब दे रहा बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण

भोपाल। बीएचईएल लेडीज क्लब के वोकेशनल सेंटर में सीएसआर के अंतर्गत गोद लिए गांवों के विकास को करता ही है, साथ ही भेल अधिकारियों की पत्नि पदाधिकारियों की क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए विशेष रुचि रखती है। इसके अलावा मरीजों और वृद्धाश्रम में रहने वाले वद्धों की मदद के लिए अपने स्तर पर भी सहयोग करती हैं।

महिलाओँ को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए क्लब कम्यूटर कोर्स, जरी-जरदौजी कोर्स के साथ ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिलवाता है। पहले इस तरह के काम भेल प्रशासन की ओर से किए जाते थे,लेकिन अब इसे भेल लेडिज़ क्लब सालो से कर रहा है। हाल ही में २० महिलाओँ को पार्लर को प्रशिक्षण देने के बाद स्वरोजगार खोलने के लिए क्लब की अध्यक्ष डॉ.प्रतिभा ठाकुर ने प्रमाण पत्र दिए। क्लब की अध्यक्ष डॉ.प्रतिभा ठाकुर ने बताया कि मध्यम व गरीब परिवार लड़कियो योग्य व पढ़ी लिखी होने के बाद भी रोजगार के संकट से जूझती है। घर के कामों के साथ इस तरह के प्रशिक्षण मिलने से उन्हे स्वरोजगार घर में रहते हुए करना आसान हो जाता है।

इससे वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। भेल प्रवक्ता संजय राजवंशी ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत होने वाले कार्यो को भेल लेडिज क्लब कर रहा है। इसके अलावा जनसेवा के कार्य भी लेडीज क्लब कर रहा है।


गौरतलब है कि भेल आधिकारियों की पत्नियों के लिए बनाया गया यह क्लब उनके मनोरंजन और सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए बना था,लेकिन बाद में बीस सूत्रीय आयोजन व बाद में सीएसआर के तहत यह काम होते थे। जिसमें मरीजों,वृद्धों और स्वरोजगार के कार्यक्रम शामिल नहीं थे। सिर्फ गोद लिए गांवों का विकास किया जाता था। अब क्षेत्र के सभी जनहित के कार्य भेल लेडिज क्लब कर रहा है।