पीटीएस सागर व रीवा एसपी सहित 7 अफसरों को बदला गया है, तीन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के भी तबादले किए गए
भोपाल. मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कसावट की जा रही है. इसके लिए जहां कर्मचारियों के थोकबंद तबादले किए गए वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा रहा है. अधिकारियों के तबादलों का दौर अभी भी जारी है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को कई आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। आइपीएस अफसरों के अलावा कुछ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को कुल सात आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें पीटीएस सागर व रीवा एसपी सहित अन्य अफसरों को बदला गया है। पीटीएस सागर एसपी शशींद्र चौहान को पीएचक्यू में एआइजी बनाकर बुलाया गया है. इसी तरह पीटीएस रीवा एसपी वैष्णव शर्मा को भी पीएचक्यू में एआइजी बनाया गया है. ग्वालियर एएसपी मृगाखी डेका को भोपाल में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और सीएसपी बरगी जबलपुर प्रियंका शुक्ला को जबलपुर एएसपी बनाया गया है.
इसके अलावा तीन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।
नाम -कहां से कहां पदस्थ
शशींद्र चौहान- एसपी पीटीएस सागर- एआइजी पीएचक्यू
वैष्णव शर्मा- एसपी पीटीएस रीवा- एआइजी पीएचक्यू
मृगाखी डेका- एएसपी ग्वालियर- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल
प्रियंका शुक्ला- सीएसपी बरगी, जबलपुर एएसपी जबलपुर
अभिनय विश्वकर्मा- सहा. पुलिस आयुक्त भोपाल- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस इंदौर
ऋषिकेश मीना- सीएसपी मुरार, ग्वालियर- एएसपी ग्वालियर
विनोद कुमार- सीएसपी माधव नगर, उज्जैन- एएसपी उज्जैन
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
संजय सुनहरे- डीपीओ देवास डीपीओ उज्जैन
नरेश चरावंडे- डीपीओ लहार, भिंड कन्नौद, देवास
सुचित्रा वर्मा- डीपीओ भोपाल पुलिस अकादमी, भोपाल