26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड देगी दस्तक, 4 महीने तक ढाएगी कहर

फिलहाल उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश (mp weather forecst) तक नहीं पहुंच पा रही इसीलिए तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन एक हफ्ते बाद प्रदेश में ठंड दस्तक दे देगी। ठंड ही हल्की शुरुआत धीरे-धीरे कड़ाके की सर्दी में तब्दील होगी। मौसम विभाग (today mp weather) के मुताबिक मौसम का यह हाल इस बार अगले 4 महीने तक रहने वाला है। (mp weather forecst)

3 min read
Google source verification
cold_in_mp.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले एक हफ्ते में ठंड (mp weather forecst) जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक (today mp weather), देश में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाले हैं। इनके कारण ही 6 नवंबर से तापमान में तेजी गिरावट (mp weather forecst) दर्ज की जाएगी। खासतौर पर रात के तापमान में 11 से 17 डिग्री तक का अंतर आ जाएगा। विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश (today mp weather) में आसमान साफ रहने से रात से सुबह तक सर्दी महसूस होगी। लेकिन दोपहर का तापमान फिलहाल 30 से 35 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। सुबह और शाम के समय धुंध और कुहासा छा सकता है। बिल्कुल खुले स्थानों पर हल्का कोहरा भी छा सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 महीने पहाड़ी राज्यों से मध्य भारत (today mp weather) तक के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस समय उत्तर, पश्चिम से लेकर मध्य भारत (mp weather forecst) तक शुष्क पश्चिमोत्तर हवाएं चल रही हैं। उत्तर के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ये हवाएं बर्फीले इलाकों से गुजरती हुई मध्य भारत (today mp weather) तक ठंडक लेकर पहुंचेंगी। 6-7 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ही नहीं, बल्कि गुजरात, मध्यप्रदेश (mp weather forecst), महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना तक में तापमान तेजी से गिरना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:स्कूल बंक कर इंदौर घूमने गई नाबालिग लड़कियों ने खाया जहर, दो की मौत

ये भी पढ़ें:Barkatulla University में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, पेपर था गलत और स्टूडेंट्स को कर दिया फेल

ये भी पढ़ें:रिश्तेदारों ने खोली मंत्री की पोल, ठेकेदार ने दीपावली पर गिफ्ट की है हाईटेक सीक्रेट तिजोरी

ये भी पढ़ें:महंगाई पर प्रदेश के ये मंत्री बोले कुछ ऐसा कि हो गए वायरल, आप भी सुनिए मंत्री जी के बड़े बोल

फिलहाल मौसम का हाल
इन दिनों राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर और दिन का पारा 32 डिग्री के ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग (today mp weather) के प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि (mp weather forecst) मौसम शुष्क और आसमान साफ होने के कारण अभी दिन का तापमान ज्यादा है। साइक्लोन बनने की वजह से उत्तर से हवाएं नहीं आ पा रही हैं। 6 नवंबर के बाद ठंड (mp weather forecst) बढऩा शुरू होगी। जो अगले चार महीने तक कभी ज्यादा तो कभी कम होती रहेगी।

ये भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म, प्लॉट खरीदने के नाम पर 14 लाख लेकर फरार

ये भी पढ़ें:राजा भोज एयरपोर्ट पर वाइ-फाइ हॉटस्पॉट सेवा शुरू, अब यात्रियों को मिलेगी यह सहूलियत

ये भी पढ़ें:साइकिल से देश भर की सड़कों पर 20 हजार किलोमीटर दौड़ेगी प्रदेश की लाड़ली आशा

अब युवाओं को मिलेगा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन, सरकार देगी गारंटी, देखें वीडियो

वहांं बर्फबारी से यहां बढ़ेगी ठंड
मनाली में हाल ही में पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। 1 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इससे देश भर में ठंड (today mp weather) बढऩा शुरू हो जाएगी। हवाएं नहीं आने के कारण ऐसी स्थिति बनी इस समय तक हिमालय में बर्फबारी होने और हवाएं नीचे मैदान की तरफ आने से हल्की गुलाबी ठंड होने लगती थी। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण (mp weather forecst) थोड़ी ठंड बढ़ गई थी, लेकिन ये एक्टिविटी थमने से (today mp weather) अक्टूबर में ठंड ज्यादा जोर नहीं पकड़ सकी। नवंबर में ठंड धीरे-धीरे बढऩा शुरू हो जाएगी।

दो पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएंगे सर्दी
(mp weather forecst) सर्दी के मौसम का पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 अक्टूबर को कश्मीर में दस्तक देगा। इससे 1 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। (today mp weather) दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को दस्तक देगा। यह पहले विक्षोभ की तुलना में ज्यादा मजबूत होगा। इसकी वजह से 5 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड तक भारी बर्फबारी हो सकती है।