
Sex Racket in Massage Parlor
भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में रोज वैरी स्पा सेंटर पर बॉडी मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पुलिस के साथ दबिश देकर छह युवतियों और नौ युवकों को पकड़ लिया। इनमें एक विधायक का भतीजा बताया जाता है। दबिश से पहले स्पा सेंटर की संचालिका फरार हो गई थी। दबिश देने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा था। उसने सौदा होने पर टीम को मैसेज कर दिया। मैसेज मिलते ही टीम ने दबिश दे दी।
एएसपी रश्मि मिश्रा ने बताया कि रोज वैरी स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। इसकी पुलिस की तरफ से चि_ी मिली थी। सोमवार देर शाम दबिश के दौरान पुलिस को छह युवतियां और नौ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिले। दबिश के दौरान स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई। पुलिस सभी को गिरफ्तार थाने ले गई। सभी छह युवतियां देह व्यापार कर रही थीं। चार युवक मसाज कराने आए थे। बाकि पांच युवक स्पा का स्टाफ है। पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, 41800 रुपए समेत अश्लील सामग्री जब्त की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सीटा-पीटा एक्ट (देह-व्यापार) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। संचालिका नीलम खेमानी की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोज वैरी स्पा सेंटर की चूनाभट्टी और टीटी नगर में भी ब्रांच है। चूनाभट्टी वाली ब्रांच पर अमीरजादे, कुछ अफसर और कुछ नेता मसाज कराने जाते हैं। इनके हस्तक्षेप के चलते यहां कोई दबिश नहीं दे सका। चूनाभट्टी ब्रांच पर करीब 20 दिन पहले एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर स्टिंग किया था, तब एक कथित पत्रकार ने उसे पुलिस से उठवा लेने की धमकी दी थी। धमकी का यह ऑडियो भी वायरल हुआ था। कथित पत्रकार की चूनाभट्टी वाली ब्रांच में पार्टनरशिप बताई जाती है।
यह पकड़े गए
० स्पा सेंटर से पकड़ी गईं छह युवतियां, जिनमें एक मिजोरम की है, बाकि सभी युवतियां भोपाल की हैं।
० रोमेश राय (33) पिता स्व. मुकेश राय निवासी बडियाखेड़ी कॉलोनी कोतवाली सीहोर।
पेशा- बस ट्रेवल्स संचालक। मसाज कराने आया था।
० महेन्द्र राय (40) पिता मोहन राय निवासी ब्रम्हपुरी कॉलोनी कोतवाली सीहोर।
पेशा- बिल्डिंग मटेरियल ठेकेदार। मसाज कराने आया था
० संकेत मालवीय (23) निवासी बडवाई जोड़ संजीव नगर निशातपुरा।
पेशा- नगर-निगम कर्मचारी। मसाज कराने आया था।
० सुधीर गौर (27) निवासी पूजा कॉलोनी करोंद निशातपुरा।
पेशा- ब्रिट्रिश कम्प्यूटर में इंजीनियर। मसाज कराने आया था।
० अभय (19) पिता राम सिंह पाल निवासी कुम्हार मोहल्ला बैरागढ़।
पेशा- मसाज पार्लर पर सफाईकर्मी।
० योगेश (26) पिता परमानंद वाद्या निवासी ईदगाह हिल्स।
पेशा- मसाज पार्लर के अंदर काउंसलर
० कमल (36) पिता देवेन्द्र झाड़े निवासी अशोका गार्डन।
पेशा- पार्लर पर मैनेजमेंट का काम।
० अतुल (19) पिता शांतिलाल मालवीय निवासी कुम्हार मोहल्ला बैरागढ़।
पेशा- मसाज पार्लर पर सफाईकर्मी
० निवेश (25) पिता चंद्रप्रकाश सेवानी निवासी वनट्री हिल्स बैरागढ़
पेशा- पार्लर में प्रोजेक्ट मैनेजर
Published on:
29 Aug 2017 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
