12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विदेशी से कॉलगर्स को धंधा करने बुलाया भोपाल, थाईलैंड की 5 कालगर्ल गिरफ्तार

दो घंटे में अलग-अलग तीन स्पा सेंटर पर दबिश, 12 कालगर्ल समेत 24 लोग गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Sex Racket on highway

Sex Racket on highway

भोपाल. देह व्यापार का गंदा धंधा चलाने वालों पर पुलिस गुरुवार को कार्रवाई की। पुलिस ने आपरेशन ‘रेड’ चलाकर शहर के तीन थाना क्षेत्रों में संचालित स्पा-मसाज सेंटर से 13 कालगर्ल समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन सेंटर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार कॉलगर्ल में पांच थाईलैंड की हैं। जिन्हें चूनाभट्टी इलाके में संचालित रोजबैरी स्पा सेंटर में देह व्यापार के लिए लाया गया था। पुलिस का कहना कि रोजबैरी से गिरफ्तार आरोपियों में सनराइज कॉलोनी ईदगाह हिल्स निवासी श्याम सिंह तोमर ने खुद को भाजपा की महिला प्रवक्ता का पति बताते हुए पुलिस पर धौंस जमाने का प्रयास किया।

गंदे धंधे की हाईप्रोफाइल सरगना बन गई ‘नीलम’

रोजबैरी स्पा की संचालिक नीलम खेमानी के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। नीलम को इससे पहले बैरागढ़ इलाके में देह व्यापार कराने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने अक्टूबर 2018 में गिरफ्तार किया था। नीलम वर्तमान में रोहित नगर में रहकर धंधा करती है। वह विदेशों के एजेंट से कॉलगर्ल बुलाती है। इसके बाद उनका पासपोर्ट छीन लेती है। उसके स्पा से दिल्ली की एक कालगर्ल पकड़ी गई है, जो विदेशी युवतियों को उस तक पहुंचाती है।

आपरेशन रेड-1: विदेशी युवतियों के साथ 13 गिरफ्तार


पुलिस की टीम ने सबसे पहली कार्रवाई चूनाभट्टी में संचालित रोजबैरी स्पा में दबिश दी। इनमें छह कॉलगर्ल समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पांच थाईलैंड की कॉलगर्ल पकड़ी गई। गिरफ्तार आरोपियों में गुना निवासी मुंशी उर्फ मनीष यादव, राकेश रघुवंशी, सिंधी कॉलोनी निवासी राहुल परयानी, स्पा का मैनेजर लखेरापुरा निवासी तेजेष गुप्ता, होशंगाबाद निवासी हितेष हसेजा, आनंद हसेजा, सनराइज कॉलोनी ईदगाह हिल्स निवासी श्याम सिंह तोमर को गिरफ्तार किया गया।

आपरेशन रेड-2: एरीगेशन विभाग के इंजीनियर का बेटा धराया

पुलिस ने दूसरी रेड शाहपुरा के ब्लू हैवन स्पा सेंटर पर मारी। टीम ने मिजोरम, मणिपुर की दो युवती समेत पांच कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कॉलगर्ल की उम्र 23 से 29 वर्ष के बीच है। पुलिस ने मौके से स्पा संचालक फैज खान निवासी बागदिलकुशा, मैनेजर गौरव बाधवानी निवासी कोलार रोड समेत तीन ग्राहक गौरव, अखलेश्वर शिवहरे व प्रणय कुमार निवासी चार इमली को गिरफ्तार किया है। प्रणय के पिता एरीगेशन विभाग में इंजीनियर हैं।

आपरेशन रेड-3: मिजोरम की कॉलगर्ल के साथ ग्राहक गिरफ्तार


तीसरी रेड एमपी नगर थाने के शिवाजी नगर स्थित ओजोन स्पा सेंटर में हुई। टीम ने मिजोरम की एक लडक़ी और एक ग्राहक कोलार रोड निवासी नजर खान को गिरफ्तार किया है। कॉलगर्ल की उम्र 21- 22 साल है। ग्राहकों से 2-5 हजार रुपए लिए जाते थे। पुलिस ने इसबीच एक और स्पा सेंटर पर दबिश दी, लेकिन कार्रवाई का हल्ला होने पर अनैतिक गतिविधियां नहीं पाई गईं।

विदेशी कालगर्ल का पांच हजार रुपए वसूलता था मैनेजर

रोजबैरी स्पा का मैनेजर थाईलैंड की कालगर्ल का एक ग्राहक से पांच से छह हजार रुपए लेता था। सीएसपी हबीबगंज भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कालगर्ल शहर के अलग-अलग इलाकों के फार्म हाउस में भी जाती थीं। पुलिस इनके मोबाइल नंबर खंगाल रही है।