5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी की उम्मीद में दो लाख युवाओं का इंतजार और बढ़ा

तकनीकी खराबी के कारण जारी नहीं हो सकी शिक्षक भर्ती की मेरिट सूची

less than 1 minute read
Google source verification
shikshak bharti mp latest news

सरकारी नौकरी की उम्मीद में दो लाख युवाओं का इंतजार और बढ़ा

भोपाल. प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले प्रदेश के लगभग दो लाख अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए अभी और इंतजार करना होगा। तकनीकी खराब के कारण लोक शिक्षण संचालनालय सूची अपलोड नहीं कर सका है। रविवार को लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि किन्हीं कारणों से मेरिट लिस्ट रोकी गई है। इसे अब 30 दिसंबर तक अपलोड किया जा सकता है।

गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू की गई थी। अतिथि शिक्षकों से 17 से 24 नवंबर के बीच में रजिस्ट्रेशन कराया गया। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर संयुक्त भर्ती की जानी है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में कुल 18 हजार 527 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसमें फरवरी तक का समय लग सकता है।

काउंसिलिंग में ये दस्तावेज लाने होंगे
1- जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10वीं/12वीं की मार्कशीट
2- ग्रेजुएशन की तीनों साल, हर सेमेस्टर की मार्कशीट
3- पोस्ट ग्रेजुएशन की दोनों साल, हर सेमेस्टर की मार्कशीट
4- मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र
5- अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
6- दिव्यांगता, भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध और नवीनतम डिजिटल प्रमाण-पत्र।
7- आरक्षण (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए जाति प्रमाण-पत्र।

अगस्त में जारी किया था रिजल्ट
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए करीब आठ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 5 लाख 89 हजार 150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट भी 8 अगस्त को जारी किया गया था। इसमें लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। यह भर्ती 11 साल बाद की जा रही है।