26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्वीट हमलों के बीच जल उठी सियासत की जंग, अब आरोप प्रत्यारोपों के बीच निंदा, भत्सना की भी शुरुआत

- छिंदवाड़ा में शिवराज के दिए बयान से बढ़ गया मप्र का सियासी पारा

2 min read
Google source verification
politics_mp.png

MP Politics: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दोनों पार्टियों में जंग तेज हो चुकी है। एक ओर जहां पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की ओर से लगातार किए जा रहे भाजपा पर ट्वीट के माध्यम से हमले उसे बढ़त दिला रहे थे।

वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह क्षेत्र में कांग्रेस लेकर एक निजी होटल में बूथ और मंडल पदाधिकारियों की बैठक के दौरान ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद से कांग्रेस की ओर से उनकी निंदा के ट्वीट की झड़ी लग गई है।

दरअसल बताया जाता है कि शिवराज की ओर से कि छिंदवाड़ा में कहा गया था कि गृह मंत्री अमित शाह का भव्य कार्यक्रम छिंदवाड़ा में करेेंगे ही साथ ही कांग्रेस की राजनीति का अंत ही छिंदवाड़ा में गडढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे। जिसके बाद से मध्य प्रदेश की सियासत में आग लग गई है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ की ओर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा वाले ट्वीट को लेकर भी कई तरह की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। दरअसल कमलनाथ के इस बयान के बाद से ही उनके कई विरोधी ये कहते दिख रहे हैं कि गैंस सिलेंडर के रेट तो केंद्र की नीति के तहत आते हैं ऐसे में रेट कम करना क्या केवल शगुफा है या कांग्रेस अपनी ओर से गैस ग्राहकों को कुछ सब्सिटी देगी। यदि ऐसा है तो उसका खुलासा भी किया जाना चाहिए।

दरअसल रविवार सुबह से ही ट्विटर पर अनेक कांग्रेस नेताओं की ओर से शिवराज के बयान की भत्सना की जा रही है। ऐसे में मप्र कांग्रेस के ट्वीटर पर करीब 10 से 15 लोगों के ट्वीट यहां देखे जा सकते हैं।

मप्र कांग्रेस के ट्वीट में अनेक कांग्रेस नेताओं की ओर से ट्वीट जारी किए गए हैं। सुबह से शुरु हुए शिवराज के बयान की निंदा करने वाले ये ट्वीट लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

शिवराज की कुंठा फिर आई सामने,
- कमलनाथ जी और कांग्रेस को गाड़ने का कर रहे आह्वान।
शिवराज जी,
कमलनाथ जनता के नेता हैं, जनता के दिलों में बसते हैं, आपकी धमकियों और बद्दुआओं का जवाब जनता देगी।
“जाको राखे साइयां मार सके न कोय”

वहीं मप्र कांग्रेस के ट्विटर पर 4:34 PM बजे विधायक जीतू पटवारी का ट्वीट भी सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा है कि-
पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी जी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की।

जीतू पटवारी जी ने कहा कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और भाजपा से लड़ने को तैयार है।

वहीं मप्र कांग्रेस के ट्विटर पर 5:34 PM बजे पीसीसी सचिव महेंद्र जोशी का ट्वीट भी सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा है कि-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र जोशी जी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की।

महेंद्र जोशी जी ने कहा कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और भाजपा से लड़ने को तैयार है।

वहीं अपने ट्वीट में कमलनाथ ने 2:56 PM पर लिखा कि—
मैं वचन देता हूँ कि-

⬆️ मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हम महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह देंगे।

⬆️ मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा।

आईये ! हम और आप मिलकर मध्यप्रदेश की नई तस्वीर बनायें।

इससे पूर्व सुबह 10:10 AM पर सीएम शिवराज की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि—

माननीय श्री @AmitShah जी छिंदवाड़ा आ रहे हैं।

जुटेंगे हज़ारों कार्यकर्ता
जोश हाई है
काँग्रेस मुक्त होगा छिंदवाड़ा
जीत का होगा शंखनाद