17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबूत के साथ शिवराज ने राहुल को दिया जवाब, कहा- मेरे भाई ने आवेदन ही नहीं किया तो कर्ज कैसे माफ हुआ

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मेरे परिवार पर इतनी मेहरबानी क्यों?

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 09, 2019

shivraj

Kamal Nath government is struggling on the priority of Shivraj governm

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल में स्थिति बीजेपी कार्यलाय में वो मीडिया को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा- मेरे गांव जैत में जो आवेदन किए गए उनकी पूरी सूची मेरे पास है। दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि नोडल ऑफिसर के द्वारा जो फार्म दिया गया है। उसमें मेरे भाई के नाम के आगे लिखा है कि कृषक द्वारा कर्जमाफी के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया है।

मेरा भाई आयकर दाता

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए अपने भाई रोहित चौहान का पैनकार्ड नंबर बताया और कहा कहा कि नोडल ऑफिसर के द्वारा मेरे भाई के नाम के सामने आयकर दाता लिखा है। कमलनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आपने ही अपने आदेश में कहा था कि जो किसान आयकर दाता है उसे कर्जमाफी का लाभ नहीं मिलेगा। फिर मेरे भाई का कर्ज माफ कैसे हो गया। उन्होंने अपने चचेरे भाई के कर्जमाफी पर भी कहा कि उन्होंने भी कर्जमाफी के लिए आवेदन नहीं किया था।

मेरे परिवार पर मेहरबानी क्यों
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथजी ये बताइए प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया नहीं और अब आप कह रहे हैं कि मेरे भाई का कर्ज माफ किया है। ये बताइए की मेरे परिवार पर इतनी मेहरबानी क्यों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत है जब उसे कुछ नहीं मिलता है तो वो मेरे परिवार पर आ आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ की कमलनाथजी कहता हूं क्योंकि वो मुझसे उम्र में बहुत बड़े हैं।

क्या कहा था राहुल गांधी ने
ग्वालियर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने कहा- कर्जमाफी का फायदा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई और चचेरे भाई का भी कर्ज माफ हुआ है। राहुल के कहने पर कमलनाथ ने मंच से ही बताया कि शिवराज सिंह के भाई का भी कर्ज माफ हुआ है और उन्होंने कर्ज माफी के लिए अप्लाई किया था।

राहुल ने कहा- कमलनाथ जी अपना सेल फोन दिखाना
ग्वालियर की सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- हमने किसानों के कर्ज माफी का वायदा किया था। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद हमने कर्जमाफी के वादे को पूरा किया। राहुल ने कहा- कमलनाथजी अपना सेल फोन दिखाइए जो आपने मुझे सुबह दिखाए था। उसके सीएम कमलनाथ मंच पर आए और किसानों के कर्ज माफी की लिस्ट पढ़ी और कहा कि शिवराज सिंह चौहान के सगे भाई रोहित सिंह और उनके चाचा के लड़के का भी कर्ज माफ हुआ है। इसके बाद राहुल ने कहा कि इसकी फोटो कॉपी करके आप उनको भेज दीजिए।