31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने मांगी मध्यप्रदेश सरकार से रिपोर्ट, तो शिवराज सिंह ने दिया ये जवाब

एक निजी चैनल पर दोनों दिग्गज आमने-सामने थे। अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उन्होंने चौहान से बातचीत की...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 03, 2017

Amitabh Bachchan

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अमिताभ बच्चन टीवी पर आमने-सामने थे। अमिताभ बच्चन प्रश्न पूछ रहे थे और शिवराज उनके प्रश्नों के बेबाकी से जवाब दे रहे थे। मौका था गांधी जयंती के मौके पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम का।

एक निजी चैनल पर दोनों दिग्गज आमने-सामने थे। अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उन्होंने चौहान से बातचीत की। बच्चन ने चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में जनभागीदारी से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की है।

बच्चन ने एक साल में स्वच्छता अभियान के कारण आए बदलाव के बारे में मुख्यमंत्री से सवाल पूछे। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत के 100 शहरों में मध्यप्रदेश के 22 शहर चुने गए हैं। इनमें पूरे देश में इन्दौर नम्बर एक और भोपाल नम्बर दो पर रहा। चौहान ने बताया कि ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश आगे बढ़ गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर पूरे देश में नम्बर एक पर आ गया है।

मुख्यमंत्री ने महानायक को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण में शुरुआत में प्रदेश पीछे था, लेकिन बहुत कम समय में ही तेजी से काम करते हुए राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है।

2018 तक पूरा प्रदेश खुले में शौचमुक्त होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों के भरपूर सहयोग और समर्थन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वर्ष 2018 तक मध्यप्रदेश राज्य खुले में शौच से मुक्ति हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा
-कई शहरों में चमत्कारी परिणाम मिले हैं। गंदगी से होने वाली बीमारियों का प्रकोप कम हुआ है।
-लोगों की मानसिकता में परिवर्तन आया है। लोगों में अपने गांव और अपने शहरों को स्वच्छ रखने की सकारात्मक मानसिकता बनी है।
-मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता अब जन-अभियान बन गया है। यह काम समाज के सहयोग के बिना सरकार अकेली नहीं कर सकती।
-जनता में जूनून है कि स्वच्छता के मामले में देश में सबसे आगे रहेंगे।

यह हुए खुले में शौचमुक्त
चौहान ने बच्चन को बताया कि 378 शहरी निकाय पूरी तरह खुले में शौच जाने से मुक्त हो चुके हैं। होशंगाबाद और शाजापुर जिलों को आज ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है।

ऐसे पाई सफलता
-चौहान ने बताया कि स्वच्छता के प्रति मानसिकता बदलने का काम चल रहा है। गांव-गांव में भजन मंडलियों और अन्य माध्यमों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

-शौचालय का उपयोग करने की मानसिकता बनाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं।

कचरे से बनने लगी खाद और बिजली
-मध्यप्रदेश में 26 क्लस्टर बनाए हैं जहां प्लास्टिक वेस्ट समेत कचरा एकत्र करते हैं। जबलपुर में 10 मेगावाट का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू हुआ है। डोर टू डोर कचरा एकत्र करने का काम किया जाता है। कचरे से खाद बनाने का भी काम किया जाता है।
-एक सीमा से पतली पॉलीथिन पर भी प्रतिबंध लगाया है।


यह भी कहा
-स्वच्छता के मामले में जनता में आई जागरूकता
-मानसिकता परिवर्तित करने का काम चल रहा है। गांव-गांव में वानर सेना है जो खुले में शौच जाने वालों के सामने सीटी बजाती है। इसके अलावा भजन मंडलियां हैं जो स्वच्छता का संदेश देती है।
-गांव वालों की खुले में शौच जाने की आदत को बतलने के लिए उन्हें एजुकेट करने का काम करना पड़ेगा।
-शौचालय में शौच जाने के लिए भूसा भरकर रखा गया था।
-शौचालय बना है तो उसका उपयोग भी करना होगा।

गैस कांड पर बोले शिवराज
यूनियन कार्बाईड परिसर में पड़े 226 टन कचरा हटाने के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री से सवाल किया गया, तो चौहान ने कहा कि
-सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अंतर्गत यूनियन कार्बाईड के कचरे का निष्पादन करने का काम किया जा रहा है। यह सुप्रीम कोर्ट के मार्गदर्शन में ही करने का प्रयास करते हैं।

अमिताभ 6 अक्टूबर को भोपाल में

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं। वे प्रात 11.30 बजे राजभवन के पास आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं।

Story Loader