25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान सीएम और नरोत्तम मिश्रा बनेंगे डिप्टी सीएम? दावों में कितना है दम

  दिग्विजय सिंह ने कहा है कि एमपी से विधायकों को दिल्ली ले जा रही है बीजेपी

3 min read
Google source verification
02_3.png

भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। दिग्विजय सिंह के दावों के बाद तो हड़कंप मचा हुआ है। दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में दावा किया है कि बीजेपी हमारे विधायकों को राज्यसभा चुनाव से पहले खरीदने की कोशिश कर रही है। साथ ही उनके जरिए सरकार गिराने की कोशिश में भी लगी है। दिग्विजय सिंह ने सीधा आरोप पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तमा मिश्रा पर लगाया।

सोमवार को दिग्विजय सिंह ने इन दोनों नेताओं पर जो आरोप लगाए थे, उस पर मंगलवार को भी अड़े रहे। उन्होंने कहा है कि मैं बिना तथ्य के आरोप नहीं लगाता। शिवराज और नरोत्तम मिश्रा फोन कर विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे हैं। कह रहे हैं कि पांच करोड़ एडवांस ले लो। दूसरी किस्त राज्यसभा में वोटिंग में। तीसरी सरकार गिराने के बाद। इस तरह के फोन आठ से दस विधायकों को गया है।

शिवराज सीएम और नरोत्तम मिश्रा डिप्टी सीएम बनने का देख रहे सपना
विधायकों की खरीद-फरोख्त के साथ ही दिग्विजय सिंह ने यह दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान सीएम और नरोत्तम मिश्रा डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। भाजपा नेता इन हरकतों से बाज आएं। दिग्विजय सिंह अभी भी अपने आरोपों पर अड़े हैं। अब सीएम कमलनाथ का साथ भी उन्हें मिल गया है। कमलनाथ ने भी विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात स्वीकारी है।

सुबह वाले ट्वीट से मचा हड़कंप
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बयान के बाद मंगलवार को एक ट्वीट किया। उसके बाद तो मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस, बसपा और समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह जी कल चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाए। शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे।

हालांकि दिग्विजय सिंह के इन आरोपों को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया है। मगर दिग्विजय सिंह के दावों को हवा कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने दी। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भाजपा की ओर से उन्हें ऑफर दिया गया है। सबूत पर कहा कि फोन की कोई रिकॉर्डिंग उनके पास नहीं है। बैजनाथ ने यह बातें मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर कही। गोविंद सिंह दिग्विजय खेमे के हैं।







नरोत्तम ने किया वार
दिग्विजय सिंह के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय का राज्यसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है। अब उन्हें कुछ काम तो चाहिए, इसलिए वे अफनी पार्टी में प्रेशर बना रहे हैं। वे मुझ पर पहले भी आरोप लगा चुके हैं, लेकिन प्रमाण नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां कौन सीएम-डिप्टी सीएम बनेगा इसका निर्णय पार्टी लेती है।








क्या है विधानसभा की स्थिति
मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीट हैं। वर्तमान में दो विधायकों के निधन के बाद दो सीट खाली है। अभी की स्थिति में 228 विधायक हैं यानी बहुमत के लिए किसी भी दल को 115 विधायकों की जरूरत है। वर्तमान में कांग्रेस के पास 114, बीजेपी के पास 107, बीएसपी के पास 2, एसपी के पास 1 और निर्दलीय 4 विधायक हैं। बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस की सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इस गणित को देखें तो अभी कांग्रेस की सरकार पर कोई खतरा नहीं हैं।

बीजेपी को सरकार बनाने के लिए क्या करना होगा
दिग्विजय सिंह के आरोपों के अनुसार अगर बीजेपी सरकार बनाने की कवायद शुरू करती है तो उसे बहुमत साबित करने के लिए आठ विधायकों की जरूरत पड़ेगी। निर्दलीय, बीएसपी और एसपी को मिला भी दें तो बीजेपी उस जादुई आंकड़ें तक नहीं पहुंच रही है। ऐसे में अगर दिग्विजय के आरोपों में दम है तो बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करेगी।