
Shivraj singh chauhan
Shivraj singh chauhan Statement Tiger Zinda Hai Champai Soren BJP Jharkhand बीजेपी के वरिष्ठ नेता, एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री के तेवर एक बार फिर बदले हुए लग रहे हैं। वे चैलेंज देते हुए बोल रहे हैं - टाइगर जिंदा है। जेएमएम के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर शिवराज ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में सत्ता पलट की तैयारी हो चुकी है।
झारखंड के प्रभारी के रूप में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। वे सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला कर रहे हैं। चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के अवसर पर भी उनके यही तेवर दिखे।
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा - मैं चंपई सोरेन का बीजेपी में स्वागत करता हूं। टाइगर जिंदा है, वे टाइगर हैं। बीजेपी अब उनके साथ मिलकर झारखंड में सरकार बनाएगी।
शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिन्होंने पूरी जिंदगी ईमानदारी से आदिवासियों की, आम लोगों की सेवा की, वे अब बीजेपी में हैं। झारखंड की भ्रष्ट सरकार को हम मिलकर उखाड़ फेंकेंगे। बीजेपी चंपाई सोरेन के साथ मिलकर झारखंड में सरकार बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने झारखंड और चंपाई सोरेन को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए—
आज उन्होंने तय किया है कि झारखंड को बचाने के लिए वो भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करेंगे। मैं उनका स्वागत करता हूं। उनके आने से भाजपा को और ताकत मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि जनता का और मां, बहन तथा बेटियों का अपमान करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
Published on:
30 Aug 2024 07:42 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
